बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का लेटेस्ट मौसम अपडेट, इन 35 जिलों में होगी बारिश, अगले 72 घंटे रहें अलर्ट - Bihar Rain - BIHAR RAIN

Bihar Rain Alert: बिहार में अब से लेकर अगले 24 घंटे काफी अहम हैं. पटना मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर दक्षिण पश्चिम बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है. 22 से लेकर 23 अगस्त तक लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 10:19 PM IST

पटना:बिहार में मानसून की सक्रियता सामान्य बनी हुई है. राज्य के 35 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे कीबारिश की संभावना है. खासकर दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश की अधिक संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 22 अगस्त बिहार में 65 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं वहीं 23 को भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया को छोड़कर सभी जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है.

इन जिलों में होगी बारिशःमौसम विभाग की ओर से जिन 35 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गई है, इसमें पटना के साथ-साथ पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज. सिवान, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, गया, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई और बांका में बारिश की संभावना है. इसके अलावे आसपास के जिलों में भी मौसम का असर दिखेगा.

झारखंड में चक्रवाती हवाओं का बना क्षेत्र:उत्तर-मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में वज्रपात की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, बांग्लादेश के मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके अगले दो दिनों में पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा झारखंड में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

समस्तीपुर में सबसे ज्यादा बारिश: पश्चिम बंगाल की ओर से निम्न दबाव में बदलाव की संभावना है. यही कारण है कि अगले 3 दिनों तक बिहार में मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में कभी देखने को मिल सकती है. बात करें सबसे ज्यादा बारिश की तो पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर के ताजपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. यहां पर 93.2MM बारिश हुई है जबकि समस्तीपुर के पूसा में 85.8MM बारिस हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details