पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 7 जिलों में अगले तीन घंटे के अंदरभारी वज्रपात, बारिश और गर्जन की संभावना जतायी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है.
5 दिनों का पूर्वानुमान जारीः मौसम विभाग ने 31 जुलाई से लेकर अगले 5 दिनों तक पूर्वानुमान जारी किया है. इन 5 दिनों में बिहार में मौमस में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. 31 जुलाई से 01 अगस्त तक पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में बारिश, गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
2 से4 अगस्त तक इन जिलों में बारिशः एक से 2 अगस्त तक पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में बारिश की संभावना है. 2 से 3 अगस्त के बीच कोसी-सीमांचल, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका, नवादा, गया, नालंदा, पटना, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, आदि जिलों में बारिश की संभावना है. 3 से 4 अगस्त तक अररिया और किशनगंज में बारिश की संभावना है.