पटनाः बिहार में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर मानसून सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इस दौरान वज्रपात से तीन दिनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में सतर्क रहने की जरूरत है. अगले 9 अगस्त तक राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना है.
बिहार में मानसून सक्रियः सोमवार को बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिला शामिल है जहां तेज बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि सामान्य से अधिक बारिश होगी. इस दौरान आंधी और वज्रपात की संभावना है.
राजधानी में बरसेगा बदराः सोमवार को राजधानी पटना समेत सारण और वैशाली में भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का मतलब है कि सामान्य बारिश होगी. हालांकि इस दौरान लोगों को सचेत रहने की अपील की है. इसके साथ अन्य जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बारिश के कारण मौसम सुहानाः बिहार में मौसम में बदलाव को लेकर तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान की बात करें तो सीतामढ़ी के पुररी में 36.8 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया जो पिछले एक सप्ताह पूर्व से कम है. एक सप्ताह पूर्व इसी क्षेत्र का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस था. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 30 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया है. किशनगंज में लगातार बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है.
यह भी पढ़ेंःसावधान! इस दिन पूरे बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की चेतावनी - Bihar weather update