बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 दिन में बिहार से मानसून का टाटा-बाय-बाय, उत्तर बिहार से शुरू होगा बारिश का सफाया

अगले 5 दिन में बिहार से मानसून की विदाई हो जाएगी. इसकी शुरूआत उत्तर बिहार से होगी. 11 अक्टूबर तक वर्षा का समापन हो जाएगा.

बिहार
बिहार से मानसून की विदाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2024, 7:27 PM IST

पटना: उत्तर बिहार में चक्रवाती बारिश और नेपाल में आई बारिश से तबाही की वजह से नदियां उफान पर हैं. राहत की खबर ये है कि अब उत्तर बिहार से मानसून का सफाया हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों में पूरे बिहार के आसमान से बादलों की बिदाई हो जाएगी.

गया-औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट : बिहार के गया और औरंगाबाद में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. इसके अलावा आज से ही बिहार में बादलों की विदाई शुरू हो गई है.

बिहार में मानसून की विदाई: बिहार में मानसून समाप्ति की ओर है. हालांकि मेघगर्ज यानी वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. उसके बाद बारिश की समाप्ति है. एक-दो जिलों को छोड़ दें तो बिहार में बारिश होने की उम्मीद कम है. IMD के मुताबिक असम के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन होने की वजह से बिहार में बारिश की संभावना बेहद कम हो गई है. पूर्वोत्तर के राज्यों में अब भी बारिश होगी.

थोड़ा रुककर बिहार में अब बढ़ेगी ठंड : इस बीच बिहार में न्यूनतम पारा भी धीरे-धीरे गिरने लगा है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो बिहार का न्यूनतम पारा 23.5 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी, किशनगंज और डेहरी में रहा है. सर्वाधिक तापमान की बात करें तो सीतामढ़ी का पपुरी रहा है जहां का पारा 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है. बरसात का मौसम समाप्त होते ही ठंड का आगमन शुरू हो जाएगा. हालांकि मौसम के करवट लेने में थोड़ा वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details