पटना: बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. कई बार यह बारिश मौत के रूप में भी सामने आती है. इसी बीच पटना मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
बिहार के 21 जिलों में यलो अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, किशनगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है.