बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदला मौसम, इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट - rain alert in bihar - RAIN ALERT IN BIHAR

RAIN IN BIHAR: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर 6 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें गुरुवार को बारिश के साथ-साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. यहां जानें अपने जिलों का हाल.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 4:12 PM IST

पटना: मानसून की बेरूखी झेल रहे बिहार में मौसम ने करवट ली है. बिहार में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को दोपहर दो से तीन घंटे में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें पटना, वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय के कुछ इलाके में बारिश होने के आसार जताए हैं. कुछ हिस्सों ठनका गिरने का संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन छह जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पटना, वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रवल संभावना है. वहीं दो जिले बक्सर और अरवल में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

वज्रपात से पांच की मौत:बता दें कि पिछले 24 घंटे में वज्रपात से रोहतास में दो और जहानाबाद में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

अगस्त और सितंबर में भारी बारिश का अनुमानः मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में मानसून कमजोर रहा. 494.4 मिमी बारिश का अनुमान था लेकिन 316.3 मिमी यानि 35 प्रतिशत कम बारिश हुई. जून से सितंबर महीने तक राज्य में 993.2 बारिश का अनुमान है. इसबार बारिश 108 प्रतिशत तक हो सकती है.

झमाझम बारिश (ETV Bharat)

जुलाई में सबसे गर्म रहा सीतामढ़ी:मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई माह में सबसे गर्म सीतामढ़ी रहा. यहां 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.5° डिग्री मोतीहारी मे दर्ज किया गया. राजधानी पटना में 37.6° जबकि न्यूनतम तापमान 25.6° डिग्री दर्ज किया गया.

सिवान में हुई 235.4 मी.मी बारिश: मौसम विभाग ने बताया कि सर्वाधिक बारिश की बात करे तो तीन जुलाई को सिवान में हुई थी. यहां सर्वाधिक वर्षा 235.4 मी.मी. दर्ज किया गया. प्रदेश में कुल वर्षा 241.3 मी.मी. दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 29% कम है. यहां 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 235.4 मी.मी. दर्ज की गई थी. प्रदेश में जुलाई कुल वर्षा 241.3 मी.मी. दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 29% कम है.

मौसम ने ली करवट (ETV Bharat)

जून-जुलाई में हुई कम बारिश: दरअसल जून-जुलाई की बारिश में हो रहे बदलाव में नियमितता दिख रही है. उदाहरण के तौर पर पिछले लगातार पांच साल से जून-जुलाई में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गयी है, जबकि उससे पहले के साल में इन्हीं दो महीनों में उल्लेखनीय बारिश हुआ करती थी.

ये भी पढ़ें

सावधान! बिहार में बदलने वाला है मौसम, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

सावधान! बिहार के 27 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अगले 5 दिन तक बरसात का अलर्ट, पढ़ लीजिए - Bihar Weather Update

बिहार के 14 जिलों के लोग शाम साढ़े 7 बजे तक रहें सावधान, मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट - Bihar Weather Update

सावधान! बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, अगले 3 घंटे गरजेंगे बादल, इन जिलों के लोग रहें सावधान - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details