बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, 15 जिलों में बरसात और ठनका का अलर्ट - Bihar Weather - BIHAR WEATHER

bihar weather update: बिहार में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 15 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें गुरुवार को बारिश के साथ-साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में मौसम
बिहार में मौसम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 7:58 PM IST

पटना:बिहार के कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गई है. गया सहित राज्य के कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना रहा. हालांकि इस दौरान वज्रपात भी हुई जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी है. गया में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इधर मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रात 10 बजे तक 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है.

इन जिलों में अलर्टः मौसम विभाग का पूर्वानुमान के अनुसार पटना, नवादा, शेखपुरा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा और सुपौल आदि जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

मानसून हुआ सक्रियः जुलाई महीने में मानसून कमजोर रहा. पूरे महीने में कुल 316.3 मिमी ही बारिश हुई जबकि 494.4 मिमी बारिश का अनुमान था. लेकिन अगस्त का महीना शुरू होते ही मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अगस्त के पहले सप्ताह में ही बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. अगले 5 अगस्त तक राज्य में बारिश की संभावना है.

अगस्त और सितंबर में भारी बारिश का अनुमानः मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में मानसून कमजोर रहा. 494.4 मिमी बारिश का अनुमान था लेकिन 316.3 मिमी यानि 35 प्रतिशत कम बारिश हुई. जून से सितंबर महीने तक राज्य में 993.2 बारिश का अनुमान है. इसबार बारिश 108 प्रतिशत तक हो सकती है.

कल हुई थी 11 लोगों की मौत :बता दें कि कल यानी बुधवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि सरकारी आकड़े में 5 लोगों की जान गई है. सीएम नीतीश कुमार ने मौत पर दु:ख भी जताया था.

ये भी पढ़ें

सावधान! बिहार के 27 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अगले 5 दिन तक बरसात का अलर्ट, पढ़ लीजिए - Bihar Weather Update

बारिश का इंतजार कर रहा था परिवार, रोहतास में 2 लोगों पर मौत बनकर गिरी बिजली.. 4 की हालत गंभीर - Lightning In Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details