बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अप्रैल महीने में मौसम दिखाएगा तेवर, लू के थपेड़ों से दिनचर्या के काम बाधित - Bihar Weather update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Weather Update: अप्रैल महीने के शुरू होते के साथ ही मई-जून वाली गर्मी पड़ने लगी है. इस हफ्ते दिन का तापमान 45°C के आस पास पहुंचने की संभावना है. वहीं लू की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Bihar Weather update
Bihar Weather update

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 7:35 AM IST

पटना: बिहार में अप्रैल का महीना अपना तेवर दिखा रहा है. अभी से ही लोगों को मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है. अपने पूर्वानुमान के तहत मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल महीने में लू के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इस सप्ताह मौसम का पारा 45°C तक पहुंच सकता है.

लू के थपेड़ों से लोग परेशान:बता दें कि राज्य में तेज उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिसकी रफ्तार 20 से 22 किमी प्रति घंटा है. इस वजह से सुबह और रात में मौसम सुहाना लग रहा है, लेकिन दिनभर लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग के अनुसार आम तौर पर अप्रैल के आखिरि दिनों में लू की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार शुरू के दिनों में ही लू से लोगों का जीना मुहाल होने लगा है.

अभी बारिश की कोई संभावना नहीं: फिलहाल प्रदेश बारिश की कोई संभावना नहीं है. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे हैं. घर से निकलते ही सुरज की किरणें उन्हें चुभने लगी हैं, जिससे उनका दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है. खास तौर पर बच्चों को स्कूल से लौटने के दौरान भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है.

बिहार में बीते 24 घंटे का तापमान?:मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार बीत 24 घंटे में सबसे अधिक गर्म जिला 40.5°C के साथ वैशाली रहा, जबकि राजधानी पटना का तापमान 36.9°C दर्ज किया गया. वहीं दरभंगा 37, सुपौल 37.2, फारबिसगंज 35.4, अररिया 35.8, पूर्णिया 36.3, कटिहार 35.8, भागलपुर 37, शेखपुरा 38.6, जमुई 37.8, बक्सर 37.9, भोजपुर 37, बेगूसराय 36.9, औरंगाबाद 37.7°C रहा. वहीं अन्य जिलों का तापमान भी कुछ इसी तरह दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:अप्रैल शुरू होते के साथ ही तेजी से बढ़ेगा बिहार का तापमान, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट - bihar weather forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details