पटना:बिहार में सोमवार रात से हीमौसम का मिजाजबिगड़ रहा है. विभाग की तरफ से 19 से 23 मार्च तक आंधी-तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आम लोगों से संभावित खतरे को देखते हुए घरों में ही रहने की अपील की गई.
इन जिलों में आज होगी बारिश:19 मार्च यानी आज जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 20 से मार्च को लगभग सभी जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है.
पत्र जारी कर मौसम विभाग ने किया अलर्ट: मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि राज्य में आद्रता में वृद्धि और पश्चिमी विक्षोभ के संयुक्त प्रभाव होने से आज यानि 19 मार्च से 22 मार्च तक राज्य में अनेक स्थानों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. विशेष कर इस दौरान दक्षिण और पूर्व बिहार के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा (10-30 मिलीमीटर) होने की संभावना है. आज से 21 मार्च की अवधि के दौरान दक्षिण एवं पूर्व बिहार के कुछ स्थानों जबकि शेष भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और सतही हवा की गति झोंको के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की भी संभावना है.