पटना: भादों में बारिश से पूरब, पश्चिम में हाहाकार मचा हुआ है. गुजरात में तबाही वाली बारिश हो रही है तो वहीं दक्षिण केतेलंगाना में रेड अलर्ट है. बिहार में भी बारिश कम आफत बनकर नहीं बरस रहे हैं. बिहार में भी पूरब से पश्चिम तक मानसून का कहर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो किशनगंज से लेकर पश्चिम चंपारण तक धुआंधार बारिश और वज्रपात की चेतावनी है.
बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी : आज रात से लेकर 2 सितंबर की सुबह तक मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में यलो अलर्ट है. इन जिलों में भारी बारिश और मेघगर्जन होगी. मौसम का यही हाल 2 सितंबर से तीन सितंबर की सुबह तक का होगा.