पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी है. 14 मई से लेकर अगले 5 दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे लू चलने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
5 दिनों में बढ़ेगी गर्मीः बिहार में पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में बारिश के कारण राहत मिल रही थी. लेकिन आने वाले 5 दिनों में उतनी ही परेशान करने वाली गर्मी रहेगी. बिहार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. ऐसे में इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुछ इलाकों में राहत की उम्मीद देखी जा रही है.
कुछ जिलों में राहतः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 से 16 मई तक थोड़ी राहत की उम्मीद है. इस दिन बिहार का अधिकतम तापमान 38 से 40 के बीच रहेगी. इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन वहीं 16 से 17 मई तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार को छोड़कर पूरा बिहार गर्म रहेगा. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दिन पूरे बिहार में गर्मीः 17 से 19 मई के बीच पूरे बिहार को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानि पूरे बिहार में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान लू चलने की भी संभावना व्यक्त की गई है. लगभग 5 दिनों तक मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी और गर्म पछुआ हवा को लेकर चेतावनी जारी की है.
कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावनाः इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जतायी गई है. जिसमें 14 से 15 मई के बीच पश्चिम चंपारण और किशनगंज और 18 से 19 मई के बीच किशनगंज और अररिया में बारिश की 25 प्रतिशत संभावना. हालांकि पूरे बिहार में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है.
तापमान बढ़ने का पूर्वानुमानः 14 से 18 मई तक तापमान में बढ़ोतरी के पूर्वानुमान को सिलसिलेवार देखें तो 14 मई को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 15 मई को 39 डिग्री अधिकमत, 28 डिग्री न्यूनतम, 16 और 17 मई को 40 डिग्री अधिकमत, 28 डिग्री न्यूनतम और 18 मई को 41 डिग्री अधिकमत और 28 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंःधीरे-धीरे बढ़ने लगा बिहार का तापमान, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल? - bihar weather forecast