पटना:बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'डाना' का असर आज गुरुवार से बिहार में दिखने लगा है. राजधानी पटना में काले बादल छा गए हैं. पटना मौसम विभाग के अनुसार यह गंभीर चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि या 25 अक्टूबर की सुबह को पुरी और सागर द्वीप के बीच उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 -110 किमी प्रति घंटे और झोकों के साथ 120 किमी प्रति घंटे हो सकती है. तूफान का प्रभाव 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह को पूर्वी और दक्षिणी बिहार के जिलों में देखा जाएगा.
23 जिलों में दिखगा डाना का असर: पटना मौसम विज्ञान विभाग की माने तो बिहार के 23 जिलों में चक्रवात डाना का असर देखने को मिल सकता है. गंभीर चक्रवाती तूफान का प्रभाव आज की रात्रि और 25 अक्टूबर की सुबह को बिहार के पूर्वी भाग यानी सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार एवं दक्षिण बिहार के झारखंड से सटे जिलों विशेष कर भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
यहां होगी बारिश:आज यानी 24 अक्टूबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा शेष सभी जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
23 जिलों में चलेगी तेज हवा:आज और कल बिहार के 23 जिलों में तेज हवा चलती रहेगी. आज बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32°C और रात का न्यूनतम तापमान 20°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है. इस तूफान के असर को देखते हुए आज राजधानी पटना सहित 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रफ्तार बढ़ा रहा 'डाना' : यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी.