बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से शीतलहर मचाएगा कहर! पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर IMD का अलर्ट, देखें रिपोर्ट - BIHAR WEATHER UPDATE

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है. पछुआ हवा से कनकनी और शीतलहर का प्रकोप दिख रहा है.

Bihar Weather Update
बिहार मौसम अपडेट (IMD)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2024, 7:58 AM IST

पटना:बिहार में शीतलहर का को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र और आईएमडी की रिपोर्ट में बिहार में घना कोहरा, पछुआ हवा के साथ साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. ऐसे में एक बार फिर बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है. देखें आईएमडी की रिपोर्ट..

बिहार में वज्रपात: 28 से 29 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना जतायी गयी थी. ऐसे में 29 दिसंबर रविवार को भी इल इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना है.

बर्फबारी का असर: बक्सर, भोजपुर, कैमूर, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर को बिहार सहित यूपी, झारखंड आदि क्षेत्रों में शीत लहर का प्रकोप है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण बिहार में शीतलहर बढ़ सकता है.

पछुआ हवा बढ़ाएगी कनकनी: बिहार मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में 29 दिसंबर तक दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर जिलों में घना कोहरा छाए रहेगा. इन इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और पछुआ हवा चलेगी. इससे कनकनी वाली ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

आईएमडी की रिपोर्ट: रविवार को आईएमडी ने सेलेलाइट की तस्वीर जारी की है, जिसमें दक्षिण-पश्चिमी बिहार, पश्चिमी झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी उत्तराखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और पूर्वी गुजरात में कोहरे की परत देखी गई.

यह भी पढ़ें:बिहार में दो दिनों तक बारिश और वज्रपात! पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details