पटना:बिहार में शीतलहर का को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र और आईएमडी की रिपोर्ट में बिहार में घना कोहरा, पछुआ हवा के साथ साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. ऐसे में एक बार फिर बिहार में ठंड बढ़ने की संभावना है. देखें आईएमडी की रिपोर्ट..
बिहार में वज्रपात: 28 से 29 दिसंबर तक पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना जतायी गयी थी. ऐसे में 29 दिसंबर रविवार को भी इल इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना है.
बर्फबारी का असर: बक्सर, भोजपुर, कैमूर, अरवल, रोहतास और औरंगाबाद में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर को बिहार सहित यूपी, झारखंड आदि क्षेत्रों में शीत लहर का प्रकोप है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण बिहार में शीतलहर बढ़ सकता है.