बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - BIHAR WEATHER UPDATE

COLD IN BIHAR: पछुआ हवा के कारण तापमान में तेजी से कमी आ रही है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए चेतावनी जारी की.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 25, 2024, 7:11 AM IST

पटनाः बिहार में ठंड बढ़ रही है. पछुआ हवा से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार और रविवार को तो मौसम शुष्क रहा लेकिन आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने इसका कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी बताया है. फिलहाल दिन में धूप और शाम ढलते ही ठंड लगने लगती है. रात से लेकर सुबह तक ज्यादा ठंड रहता है.

प्रमुख शहरों का तापमान: रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावे मुजफ्फरपुर 15.6, दरभंगा 13.6, भागलपुर 14.5, गया 12.8, नालंदा 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे बिहार में रोहतास में सबसे ज्यादा ठंड रहा.

कोहरा छाए रहने की संभावनाःअगले दो दिनों का अनुमान देखें तो तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 25 नवंबर से 27 नवंबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस कारण विजिबिलिटी कम रहेगी. प्रदूषण में भी इजाफा होने के कारण कोहरा छाए रहेगा. पटना समेत हाजीपुर और कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है.

इस कारण बढ़ेगी ठंडः विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार का मौसम बदलने वाला है. मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. कश्मीर सहित ऊपरी इलाकों में बर्फवारी शुरू हो गया है. पछुआ हवा चलने के बाद इसका असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिलेगा. इस कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

यह भी पढ़ेंःतीन दिनों में और बढ़ेगी ठंड, बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details