बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में गिरेगी बिजली.. रहें अलर्ट, 24 घंटे में वज्रपात से 15 की मौत, भारी बारिश पर आपदा प्रबंधन की चेतावनी - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Weather Alert: बिहार में मॉनसून रीचार्ज हो चुका है. पिछले दो-तीन दिन से लगातार बारिश के बाद वज्रपात से 15 लोगों की जान चली गई है. प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है और जमुई, नवादा, वैशाली, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय जैसे जिलों में लोगों से बारिश के दौरान घरों से नहीं निकलने की अपील की गई है.

बिहार में बारिश शुरू
बिहार में बारिश शुरू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 2, 2024, 4:12 PM IST

पटना: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने के साथ आसमानी आफतबरसी है. भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, बिहार के चार जिलों में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 15 लोगों की जान गई है. गया में वज्रपात की चपेट में आकर पांच मौतें हुई हैं. जबकि जहानाबाद में 3 और नालंदा-रोहतास में दो-दो लोगों की जान गई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है.

वज्रपात से 15 की मौत :मानसून एक बार फिर से प्रदेश में सक्रिय हो गया है. मानसून की सक्रियता के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी लगातार हो रही है. पिछले दो दिनों में अलग-अलग जिलों में15 लोगों की मौतअब तक हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की गई है और लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है. गया में सबसे ज्यादा पांच लोगों की मौत हुई है. मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने का निर्देश दिया है.

हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी:बिहार में भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 पर किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं.

बिहार में झमाझमा बारिश (ETV Bharat)

बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग का निर्देश :खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने और घर में रहने की हिदायत दी है. विभाग समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. वज्रपात के दौरान खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें, बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार की बाड़ और मशीन आदि से दूर रहें. तालाब और जलाशयों से दूर रहें यदि आप पानी के भीतर हैं, अथवा किसी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं.

बिहार के कई जिलों में हो रही जमकर बारिश (ETV Bharat)

बिहार में आफत की बारिश :बिहार में मानसून के सक्रिय होते ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ी तो कहीं मॉनसून ने कई घरों की खुशियां छीन रही है.बिहार में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश और आंधी बिहार में आफत बन गई है. सहरसा और नवादा में कहर बरपा रहा है. नवादा में तेज आंधी में ताड़ का पेड़ गिरने से दो युवक की मौत हो गई. वहीं सहरसा में एक शिक्षिका के ऊपर पेड़ गिरने से जख्मी हो गई है.

गया में सबसे अधिक 5 की मौतःवज्रपात से सबसे अधिक गया जिला में 05, नालंदा जिला में 02, रोहतास में 02 एवं जहानाबाद में 03 व्यक्तियों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.

बिहार में भारी बारिश (ETV Bharat)

16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना: बता दें कि बिहार में बीते 13 जुलाई के बाद से ही भारी बारिश नहीं हो रही थी. ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे हैं. लेकिन, बुधवार की शाम में थोड़ी राहत की खबर आई और बक्सर, नालंदा, सासाराम, रोहतास, जहानाबाद और सारण जैसे कुछ जिलों में बारिश हुई. इस बीच राजधानी पटना समेत समस्तीपुर और आस पास के कई जिलों में आज सुबह भी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने 16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें

पढ़ें-

सावधान! बिहार के 27 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अगले 5 दिन तक बरसात का अलर्ट, पढ़ लीजिए - Bihar Weather Update

बारिश का इंतजार कर रहा था परिवार, रोहतास में 2 लोगों पर मौत बनकर गिरी बिजली.. 4 की हालत गंभीर - Lightning In Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details