पटना : बिहार के ज्यादातर जिलों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पारा 40 डिग्री के आसपास है. वहीं कुछ जिलों में बारिश के कारण राहत भी है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बड़ी जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन घंटे में बारिश और वज्रपात की संभावना है.
''पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है.''- मौसम विज्ञान केंद्र पटना
'सतर्क और सावधान रहने की है जरूरत' : मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी भी जारी कर दिया है. विभाग का कहना है कि,''इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाएं एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.''
गर्मी से लोग हुए हलकान :हलांकि पिछले कुछ दिनों में झमाझम बारिश के बाद बिहार में एक बार फिर से गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. परिस्थिति ऐसी है कि ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसापस हैं. विभाग का कहना है अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही परिस्थिति रहेगी. मतलब साफ है कि गर्मी के सितम से अभी लोगों को रू-ब-रू होना पड़ता रहेगा. ऐसे में सावधानी भी जरूरी है. यही नहीं हीटवेव के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.