पटना: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली, यूपी के साथ साथ बिहार में कनकनी वाली ठंठ हो रही है. IMD के अनुसार अभी राहत की कोई उम्मीद है. शनिवार से तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. तीन दिन बाद 27 जनवरी को बिहार में बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
कल से बढ़ेगी: आपदा प्रबंधन की ओर से बिहार में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कोहरा, पछुआ हवा चलेगी. 24 जनवरी शुक्रवार को राज्य को अधिकांश भागों में मध्यम से तेज गति में पछुआ चलेगी. 25 को राज्य के उत्तरी जिलों में घना कोहरा रहेगा. 25 से 27 तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी.
गया में सबसे ज्यादा कोहरा: मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के गया जिले में सबसे ज्यादा कोहरा रहा. गया हवाई अड्डा पर 25 मीटर दृश्यता दर्ज किया गया. आईएमडी की ओर से इसका सेटेलाइट तस्वीर जारी किया गया है. बिहार के अलावा यूपी, असम, पश्चिम बंगाल में दृश्यता 0 मीटर रही.