पटना : बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले आधे घंटे तक प्रदेश में जमकर बारिश होगी. इस बाबत पटना मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
किन-किन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना द्वारा भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान वज्रपात की भी प्रबल संभावना है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.
'मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें' : मौसम विभाग का कहना है कि, ऐसी मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो जल्द किसी पक्के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
वज्रपात ने बरपाया कहर : बता दें कि दोपहर बाद से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात ने कहर बरपाया है. जहां एक ओर मधुबनी में 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं दूसरी तरफ गोपालगंज और जमुई में भी एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है. वज्रपात से भोजपुर में 22 छात्राएं भी घायल हुई हैं.