पटना: बिहार में बढ़ते तापमान ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. आने वाले 4-5 दिन में दिन में प्रदेश का तापमान 44°C तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की तरफ से 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल:मौसम विभाग के सैटेलाइट डाटा के अनुसार 23 अप्रैल का सबसे गर्म जिला शेखपुरा 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूर्णिया में 40.2, खगड़िया 41.5, बेगूसराय 40, भागलपुर 40.2, शेखपुरा 42.3, औरंगाबाद 41.6, बांका 41.1, भोजपुर 41.2, नालंदा 40.5, गया 41.2, नवादा 41.1, मोतिहारी 40.5 में दर्ज किया गया. बाकि जिलों का हाल भी कुछ इसी तरह रहा.
आज इन जिलों में हॉट डे का अलर्ट:बढ़ती गर्मी को देख 24 अप्रैल यानी बुधवार के लिए भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, मधुबनी और भोजपुर में पर लू चलने की संभावना है. इन जिलों के अलावा उत्तर पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हॉट डे का येलो अलर्ट जारी है. वहीं20 से 30 किमी प्रति घंटा झोंके के साथ हवा की रफ्तार रहेगी.