बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में गर्मी का प्रचंड रूप, अगले चार दिन के लिए मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी, सावधान रहने की अपील - bihar weather forecast - BIHAR WEATHER FORECAST

Bihar Weather Update: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. आज से ही गर्मी का प्रकोप और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग की तरफ से इस बार येलो के साथ-साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को पहले से भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 7:59 AM IST

पटना: बिहार में बढ़ते तापमान ने लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. आने वाले 4-5 दिन में दिन में प्रदेश का तापमान 44°C तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की तरफ से 24-26 अप्रैल के लिए हॉट डे और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल:मौसम विभाग के सैटेलाइट डाटा के अनुसार 23 अप्रैल का सबसे गर्म जिला शेखपुरा 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पूर्णिया में 40.2, खगड़िया 41.5, बेगूसराय 40, भागलपुर 40.2, शेखपुरा 42.3, औरंगाबाद 41.6, बांका 41.1, भोजपुर 41.2, नालंदा 40.5, गया 41.2, नवादा 41.1, मोतिहारी 40.5 में दर्ज किया गया. बाकि जिलों का हाल भी कुछ इसी तरह रहा.

आज इन जिलों में हॉट डे का अलर्ट:बढ़ती गर्मी को देख 24 अप्रैल यानी बुधवार के लिए भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, मधुबनी और भोजपुर में पर लू चलने की संभावना है. इन जिलों के अलावा उत्तर पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में हॉट डे का येलो अलर्ट जारी है. वहीं20 से 30 किमी प्रति घंटा झोंके के साथ हवा की रफ्तार रहेगी.

25 अप्रैल को सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट:बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 25 अप्रैल को सभी जिलों में हॉट डे रहने की संभावना है. वहीं बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, भोजपुर, पटना, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में लू चलने की संभावना है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

लोगों को सावधान रहने की चेतावनी: इसके लिए IMD की तरफ से एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 27 अप्रैल तक 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरी एहतियात के साथ छाता लेकर और मुंह को कपड़े से ढ़क कर ही निकलें. साथ ही खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें.

ये भी पढ़ें:राजधानी समेत 14 जिलों में आज हॉट डे का अलर्ट, अगले चार दिनों तक इन जिलों का बुरा हाल - bihar weather forecast

ABOUT THE AUTHOR

...view details