पटना:बिहार मौसम विभागकी तरफ से 9 मई के लिए 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में लोगों से सावधानी बरतते हुए अपने दिनचर्या के कामों को करने की सलाह दी गई है, क्योंकि आज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना है.
इन जिलों में बारिश के आसार:मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जमुई, सिवान, गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी समेत 19 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. आसपास के जिलों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 24 घंटे में बिहार का हाल:बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.बीते 24 घंटे में बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर जिले में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तो मधेपुरा में 30.9, मोतिहारी में 28.6, मुजफ्फरपुर 30, छपरा 31, वैशाली 35.2, भोजपुर 35.6, सासाराम 26.7, औरंगाबाद 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा.