पटनाःबिहार में हीट वेव से 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. अलग-अलग जिले में इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक लू को लेकर अलर्ट जारी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
अरवल में पांच लोगों की मौतः अरवल जिले के सदर अस्पताल में 5 मरीजों की लू से मौतहो गयी है. कैमूर के मोहनियां में भीषण लू की चपेट में आने से रविवार को 3 लोगों की मौत हो गयी. छपरा में 4 लोगों की मौत हो गयी. राजधानी पटना जिले में 4 लोगों ने लू की चपेट में आने से दम तोड़ दिया.
ट्रक चालक की मौतःदीदारगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के समीप में ट्रक चालक बेहोश होकर गिर गया. बेहोश चालक को इलाज के लिए पुलिस ने एनएमसीएच भेजा गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी श्यामलाल के तौर पर हुई.
कोशी एक्सप्रेस शव बरामदः इसके साथ ही कोशी एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी से 56 वर्षीय अधेड़ का शव पटना साहिब रेल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि ''मृतक की पहचान वैशाली के महुआ स्थित छीतरौली गांव निवासी रणधीर कुमार सिंह के तौर पर हुई. आशंका है कि लू लगने की स्थिति में उसकी मौत हुई होगी.''
गया में 3 व्यक्ति की लू के कारण मौत: बिहार के गया में 3 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही आरा में दो लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद के ही बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव में मकान निर्माण के कार्य में लगे एक राज मिस्त्री की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी विजेंद्र चंद्रवंशी के रूप में हुई है. 72 घंटे के लिए घातक लू का अलर्ट
इलाज के अभाव में जवान की मौतः बता दें कि कैमूर में हीट वेव की चपेट में आने से जवान की तबियत बिगड़ गयी थी. अज्ञात समझ कर पुलिस ने मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद रिटायर्ड आर्मी के जवान को रेफर किया गयालेकिन पुलिस सेंटर नहीं ले गई जिस कारण रिटायर्ड आर्मी जवान की आज मौत हो गई है.