पटना: बिहार में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया है कि दो मौसमी सिस्टम के कारण बिहार समेत पूरा पूर्वी भारत फिर से भीग सकता है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. सोमवार और मंगलवार 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
सोमवार को यहां-यहां हो सकती है बारिश: वहीं, सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद नवादा, गया, जमुई और समस्तीपुर में जिले में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी और मध्य बिहार के कुछ इलाकों में भी वज्रपात के साथ हल्की बारिश संभव है. हालांकि 17 सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की उम्मीद है.
भागलपुर में जमकर हो रही बारिश:वहीं, अगर भागलपुर की बात करे तो यहां शनिवार से जमकर बारिश हो रही है. सोमवार और मंगलवार को मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.