बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में प्री मॉनसून का दौर जारी, तापमान में वृद्धि के साथ-साथ बारिश की संभावना - bihar weather forecast - BIHAR WEATHER FORECAST

Bihar Weather Forecast: बिहार में होली खत्म हो गई है, होली पर मौसम सामान्य रहा. कुछ जिलों में बारिश हुई, जिससे हल्के ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग की ओर से अभी कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Bihar Weather Forecast
Bihar Weather Forecast

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 7:45 AM IST

पटना:पहाड़ों पर लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार में मार्च का महीना ज्यादा गर्म नहीं रह रहा है. होली भी खत्म हो गई, लेकिन प्री मॉनसून का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. विभाग की ओर से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावनी जताई गई है.

इन जिलों में बारिश के आसार: 26 मार्च को होली के दिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, मधुबनी और सीतामढ़ी में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई. आज किशनगंज और अररिया में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, इस महीने के आखिरी दिन 30 और 31 मार्च के बीच सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

बीते 24 घंटे का अधिकतम तापमान: 26 मार्च को राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.7°C बक्सर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17°C किशनगंज में रिकॉर्ड किया गया. आज आसमान बिल्कुल साफ है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दोपहर में धूप भी निकलेगी. आज बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और न्यूनतम तापमान 18°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है.

क्या है पश्चिमी विक्षोभ?: बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ कैस्पियन या भूमध्य सागर में उत्पन्न होने वाला एक ऐसा तूफान है, जो उत्तर-पश्चिम भारत में गैर-मॉनसूनी वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है. यह उत्तर भारत में आमतौर पर नवंबर से फरवरी तक प्रभावी होता है. मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ से सामना होता है, लेकिन इसकी तीव्रता कम होती है. अप्रैल आते-आते यह विक्षोभ भारतीय क्षेत्रों से दूर चला जाता है.

ये भी पढ़ें:बिहार में इन जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट - bihar weather today

ABOUT THE AUTHOR

...view details