पटना: बिहार में साइबर अपराधियों ने राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग का एक्स हैंडल हैक कर लिया. दूसरी तरफ कई मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा था कि जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर का आधिकारिक एक्स (ट्विटर का बदला नाम) हैंडल हैक करके उसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार नाम दे दिया गया है. हालांकि ऐसी खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे है. हकीकत यह है कि जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल (@WRD_Bihar) को ही कुछ दिन पहले अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया था.
जल संसाधन विभाग का एक्स हैंडल हैक: हैक करने के बाद विभाग द्वारा अगले ही दिन इसकी सूचना एक्स की सपोर्ट टीम के साथ-साथ बिहार पुलिस के साइबर सेल को भी दे दी गई थी. पिछले कुछ दिनों में ही हैकर द्वारा एक्स एकाउंट का नाम और हैंडल कई बार बदला जा चुका है. इस हैंडल से ऐसी सामग्री पोस्ट की गई, जिनसे जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार का कोई संबंध नहीं है.
कई बार बदल गया नाम और हैंडल: जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार का यह आधिकारिक एक्स हैंडल पहले से ही एक्स की ओर से ग्रे चेक (सरकारी संस्थान का हैंडल) के साथ वेरिफाइड भी है. इसे हैक करने के बाद, साइबर अपराधियों ने इसका नाम और हैंडल कई बार बदल दिया. सबसे पहले इसे "CHINA AI" (@JKennedyTruth) के नाम से बदला गया, फिर "Anonymous group" (@AnonymousAPTg) कर दिया गया.
जर्मनी के राष्ट्रपति के नाम पर एक्स हैंडल: बता दें कि बाद में इसे "Stargate U.S." (@Stargate_GOV), फिर "UN State" (@UNstatenation) और फिर "Marcelo Rebelo" (@ChapuDanielgov) के रूप में चेंज किया गया. वहीं हाल में इसे फिर से बदल कर जर्मनी के राष्ट्रपति के नाम पर ''Frank Steinmeier" (@FrankWalterGER) नाम से अपडेट किया गया था.