बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आज से BSNL की ये सर्विस बंद, सरकारी टेलीकॉम कंपनी का बड़ा फैसला - BIHAR BSNL

बिहार में आज से BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपनी 3G सर्विस बंद करने जा रही है. जानिए क्यों.

BSNL 3G service Stop in Bihar
बिहार में आज से BSNL की 3G सर्विस बंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2025, 5:31 PM IST

पटना :सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स को आज से यानी 15 जनवरी से बड़ा झटका लगने वाला है. बीएसएनएल ने बुधवार से अपनी 3G सर्विस बंद कर दी है. इसका असर बिहार के लाखों यूजर्स पर पड़ेगा. दरअसल बिहार में बीएसएनएल अपनी 3G सेवा से 4G में अपग्रेड कर रही है. कंपनी ने इसकी सूचना अपने यूजर्स को पहले ही दे दी थी.

बंद हो जाएगी BSNL की 3G सर्विस :बीएसएनएल का कहना है कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी अपनी 4G सेवा शुरू करने जा रही है. ऐसे में 4G सेवा शुरू होने से यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इसके लिए कंपनी ने 3G को 4G में अपग्रेड करने का काम पहले ही पूरा कर लिया है.

''बिहार से सभी जिलों में 4G नेटवर्क अपडेट कर दिया गया है. 3G सेवा पूरी तरफ बंद कर दी गई है. लोगों को सिम कार्ड बदलने के लिए सूचित कर दिया गया था. उपभोक्ताओं को नए सिम कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं देना पढ़ेगा.''- आरके चौधरी मुख्य प्रबंधक, बीएसएनएल

स‍िम को 4G में अपग्रेड करना होगा : दरअसल, साल 2025 में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL पूरे देश में 4G सर्विस अपग्रे़ड करने और 5G सेवाओं की शुरुआत करने की तैयारी में है. कंपनी की तरफ से यह काम दो चरणों में शुरू किया गया था. पहले चरण में मुंगेर, कटिहार, खगड़िया और मोतिहारी में 3G सेवा बंद की गई थी और अब पटना समेत सभ जिलों में 3G सेवा को बंद किया गया है.

फ्री में 4G सिम अपग्रेड कर रही BSNL : कंपनी ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी कर बताया था कि उपभोक्ताओं को अपना सिम 4G में अपग्रेड कराना होगा, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. लेकिन सिम कार्ड बदलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड जमा करना होगा.

लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर : बता दें कि बिहार में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के 40 लाख से अधिक ग्राहक हैं. इसमें करीब 50 फीसदी एक्टिव यूजर्स है. ऐसे में 3G सेवाएं बंद होने से इसका असर लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जो यूजर्स डेटा यूज करते है, उन्हें परेशानी हो सकती है.

ऐसे अपग्रेड सकते हैं अपना 4G/5G सिम :उपभोक्ता अपने 3G सिम को लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र से संपर्क करें. इसके बाद कार्यालय में जाकर अपना 3G लिम जमा कर निशुल्क 4G सिम प्राप्त करें. नया सिम मिलने के कुछ दिन बाद आपकी 4G सेवा को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :फ्री में उठाएं BSNL 4G लाभ, बहुत जल्द 5G भी मिलेगा, जानें कैसे? - BSNL 4G SERVICE

ये भी पढ़ें :BSNL के अच्छे दिन, हर रोज बिक रहे हैं 10000 सिम, महंगे रिचार्ज से परेशान लोग पोर्ट करा रहे हैं SIM - BSNL Port

ये भी पढ़ें :हद हो गई..! बिहार में BSNL के डेढ़ करोड़ के केबल लेकर हो रहा था पार, ट्रक किया जब्त तो खुला राज

ये भी पढ़ें :नक्सल इलाकों में जहां तक नहीं पहुंची सरकार वहां लगेगा BSNL का 4G टावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details