बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जान चली जाती तो..' बिहार के शिक्षकों की अजब गजब तस्वीरें- 'कपड़े मत फाड़ना भाई, ड्यूटी पर जा रहा हूं' - bihar school open on holi - BIHAR SCHOOL OPEN ON HOLI

Bihar Teachers : बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ शिक्षकों में गुस्सा है. शिक्षकों की माने तो केके पाठक ने होली के दिन स्कूल खोलने का आदेश जारी किया, जिसके बाद 25 मार्च यानी होली के दिन शिक्षकों की जमकर फजीहत हुई. सोशल मीडिया पर बिहार के अलग-अलग जिलों से कई रोचक तस्वीरें देखने को मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर

होली के दिन बिहार के सरकारी स्कूल खुले
होली के दिन बिहार के सरकारी स्कूल खुले

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 4:59 PM IST

पटना: देशभर में रंगों का त्योहार होली सोमवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. बिहार में आज भी होली का त्योहार पूरे उमंग से मनाया जा रहा है. लेकिन सोमवार को बिहार के शिक्षकों की ड्यूटी होली के दिन रद्द कर दी गई, ऐसा शिक्षकों का कहना है, जिसके बाद कई शिक्षकों ने सरकार के फैसले का विरोध किया. कई शिक्षक होली के दिन कीचड़ में सने हुए स्कूल पहुंचे, जिससे बाद उन्होंने अपना गुस्साकेके पाठक और नीतीश सरकार पर उतारा.

होली पर शिक्षकों को नहीं मिली छुट्टी : बिहार में 25 मार्च को होली के दिन बच्चों की उपस्थिति नगण्य रही, लेकिन सरकारी शिक्षक केके पाठक का आदेशानुसार स्कूल जरूर पहुंचे. लेकिन इस दौरान कई शिक्षकों को हुड़दंगियों का सामना करना पड़ा. किसी का सिर फूट गया तो कोई कीचड़ और गोबर में सनकर स्कूल पहुंचा. कई टीचर के शरीर पर तो कपड़ा तक नहीं था, मानो हुड़दंगियों ने उनके साथ जमकर कपड़ा फाड़ होली खेली हो. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिक्षकों ने केके पाठक के आदेश का विरोध भी किया.

इस हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक : उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अश्विनी कुमार पर विद्यालय आने के कारण रास्ते में उनपर गोबर फेंका गया. वहीं, सन्हौला के शिक्षक रणदेव सुमन ने बताया कि सरकार ने आज स्कूल खोलकर अन्याय किया. मेरा मोबाइल टूट गया. पर्व त्यौहार में स्कूल नहीं खोलना चाहिए. ऐसे में किसी की जान भी जा सकती है. शिक्षको ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के जुर्म में दोषियों पर कारवाई सुनिश्चित करने की मांग की.

'कपड़े मत फाड़ना भाई, ड्यूटी पर जा रहा हूं' :होली के दिन अजब गजब तस्वीरें भी देखने को मिली. बिहार में होली के दिन सोमवार को स्कूल के लिए निकले शिक्षक ने अपने बाइक पर लिखा, 'कपड़े मत फाड़ना भाई, शिक्षक की ड्यूटी पर जा रहा हूं'.

जबरन रंग लगाने में मास्टर साहब का सिर फटा :वहीं पटना जिला से एक तस्वीर सामने आई, जहां हुड़दंगियों ने स्कूल जाने के दौरान एक शिक्ष को जबरन रंग लगाया. इस दौरान उनका सिर फट गया. शिक्षक की पहचान फतुहा प्रखंड के चकसुल्तानपुर के नियोजित शिक्षक अजय कुमार के रुप में हुई है. विद्यालय जाने के दौरान राहगीरों द्वारा जबरन धूरखेली में उनका सिर फट गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर शिक्षको ने पूछा- 'अगर जान चली जाती तो'.

''होली के दिन केके पाठक साहब की वजह से आप देखिए आज हमारी क्या हालत है. मेरी तबीयत खराब है, इसके बावजूद हम स्कूल आएं है, देखिए मेरी हालत. किस स्थिति में विद्यालय आए है, और कैसे काम करेंगे, बताइये?. इस बात को समझना चाहिए.'' -आदित्य कुमार, शिक्षक

भड़के शिक्षक नेता, पूछा- कौन हैं जिम्मेदार :वहीं होली के दिन स्कूल खोलने के आदेश पर शिक्षक नेता राजू सिंह ने शिक्षा विभाग के आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई. राजू सिंह ने शिक्षा विभाग के इस आदेश को लेकर कई सवाल भी उठाये हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 25 मार्च को कई जिलों में होली खेली गई. ऐसे में इस दिन सरकारी स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया था. ऐसे में जिन शिक्षकों के साथ दुर्घटना घटी, उसके लिए जिम्मेदार कौन है?. इसकी भी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए.

''बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा 25 मार्च को स्कूल खुला रखने का आदेश जारी किया गया था. आज बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में नगण्य रही. हुड़दंगियों ने शिक्षकों को गोबर और बालू से नहला दिया. शिक्षकों के कपड़े फाड़ दिए गए. इस बात की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए कि आज बिहार के सरकारी स्कूलों को क्यों खुला रखने का आदेश जारी किया गया था.''- राजू सिंह, शिक्षक नेता

होली पर सियासी कीचड़ :होली के दिन स्कूल खुले तो बिहार में सियासी हंगामा भी मचा. तेजस्वी यादव, पप्पू यादव से लेकर गिरिराज सिंह तक सभी ने एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला. बीजेपी के एक नेता ने तो यहां तक पूछ लिया, 'होली में जबरन ट्रेनिंग पर भेजे जा रहे सभी शिक्षक मुसलमान हैं क्या?. पप्पू यादव ने बीजेपी को घेरा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पर स्कूल पहुंचे शिक्षकों के हुए बर्ताव की तस्वीरें शेयर की.

अपनी ही सरकार पर भड़के गिरिराज सिंह : बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तो नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के फरमान के कारण सनातन को मानने वाले लोग त्यौहार नहीं मना पा रहे हैं. उन सभी लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं शिक्षकों के साथ आज भी हूं और कल भी रहूंगा.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा सवाल :तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, होली की छुट्टी एनडीए के शासन में खत्म, क्या आज हिंदुत्व पर प्रहार नहीं हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप की मांग की और कहा कि बिहार में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, आज जब पूरा राज्य होली मना रहा है तो शिक्षक अपने परिवार से दूर है.

ये भी पढ़ें : ई तो गजबे है! जमुई में प्रिंसिपल ने क्लास को बनाया बेडरूम, ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद

ये भी पढ़ें : स्कूल में आखिरी दिन टीचर से लिपट कर फफक-फफक रोई छात्राएं, गोली की रफ्तार से वीडियो हो रहा वायरल

Last Updated : Mar 26, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details