पलामूः बिहार का एक बड़ा हथियार तस्कर गिरोह प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को हथियार सप्लाई कर रहा है. तस्कर टीएसपीसी नक्सली संगठन को एके-47, इंसाफ, एसएलआर समेत कई आधुनिक हथियार उपलब्ध करवा चुका है. पलामू पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है.
हथियार तस्करों से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी
दरअसल, पलामू पुलिस ने पिछले दिनों दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एलएमजी के तीन, एसएलआर के आठ, एक लोकल मेड कार्बाइन और तीन जिंदा गोली बरामद किया था. गिरफ्तार तस्कर घनश्याम चौबे बिहार के औरंगाबाद जिला के टंडवा, जबकि गोविंदा कुमार पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया का रहने वाला है.
पलामू एसपी ने की पुष्टि
इसकी पुष्टि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पिछले 10 वर्षों से टीएसपीसी नक्सली संगठन को हथियार और अन्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. दो हथियार तस्करों की गिरफ्तारी और पूछताछ में पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है. पुलिस हथियार सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है. इसके लिए पुलिस ने अभियान भी शुरू कर दिया है.