बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

बिहार में बारिश का रेड अलर्ट, 38 जिलों में हो रही तूफानी बारिश, 48 घंटे तक राहत नहीं - Bihar Weather Forecast

Bihar Weather Forecast : बिहार में भीषण बारिश का दौर शुरू हो गया है. लगभग सभी जिलों के कुछ हिस्सों पर जोरदार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां के हालात बिगड़ने वाले हैं. अगले दो दिनों तक बिहार के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
बिहार में बारिश (सोर्स IMD)

पटना: बिहार में चक्रवाती बारिशअपने चरम पर है. बारिश की मार से पूरा बिहार बेहाल है. फिलहाल मौसम विभाग ने 15 जिलों में तात्कालिक अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है जबकि बिहार के सभी 38 जिलों के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. साथ ही मेघ गर्ज और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित है.

बिहार में बारिश का रेड अलर्ट : बिहार, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और गुजरात के इलाकों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक इन इलाकों में अति भारी बारिश होगी. इसका असर अगले दिन यानी 28 सितंबर तक देखने को मिल सकता है. बिहार में लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ साथ ठनके का भी अलर्ट है.

इन जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट : किशनगंज, मधुबनी, सुपौल में ऑरेन्ज अलर्ट के साथ बांका, समस्तीपुर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, सारण, वैशाली, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर जिले में तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां पर पटना मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

48 घंटे तक राहत नहीं: 27 सितंबर और 28 सितंबर की सुबह तक के लिए मौसम विभाग ने किशनगंज से पूर्वी चंपारण तक और कैमूर से बांका तक 100 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कई इलाकों में घमासान बारिश हो रही है. तेज हवाओं से धान की फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है.

कल भी होगी आफत की बारिश : 28 और 29 सितंबर के दिन पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण में घनघोर बारिश का असर दिखाई देगा. साथ ही सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा में भी बारिश का पूर्वानुमान है.

48 घंटे बाद कमजोर पड़ेगा चक्रवात: पूर्वी बिहार के जिलों में 29 सितंबर को चक्रवात का असर कम रहेगा. किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, सुपौल और अररिया में 50 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग जता रहा है. फिर भी इन इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और वज्रपात का खतरा बना रहेगा. इसलिए यहां के लोगों को मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान देना होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details