पटना: भोजपुरी एक्टर सह सिंगर अंकुश राजा सिनेमा जगत के एक जाने माने कलाकार हैं. शुक्रवार को अंकुश राजा की वेब सीरीज पकड़ौआ विवाह रिलीज हुआ है. बता दें कि पकड़ौआ विवाद बिहार के लिए एक अभिशाप है, जिसमें लड़का-लड़की दोनों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इसी समस्या को देखते हुए इस वेब सीरीज को बनाया गया है.
पकड़ौआ विवाह प्रथाः फिल्म के अभिनेता दोनों भाई अंकुश, राजा और अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. राजा ने कहा कि पकड़ौआ विवाह प्रथा सदियों से चली आ रही है. पकड़ौआ विवाह बिहार की चर्चित कहानी है. इसी पर हमलोगों ने चौपाल ओटीटी पर पकड़ौआ विवाह रिलीज किए है.
"बिहार में यह प्रथा 1980 के दशक से चली आ रही है. समाज में इस प्रथा से लोग काफी परेशान रहते हैं. इसी को लेकर के हमने यह सीरीज बनाया है. इस फिल्म से लोगों को सीख मिलेगी. इस तरह की शादी होने से दो घरों में कितने विवाद होते हैं. समाज पर क्या असर पड़ता है, इन तमाम चीज देखने को मिलेगा."-राजा, अभिनेता
रियल घटना बनी वेब सीरीजः अनारा गुप्ता एक जानी मानी अभिनेत्री है. कई फिल्मों में काम कर चुकी है. इस बार पकड़ौआ विवाह में निगेटिव किरदार निभा रही है. उन्होंने कहा कि अंकुश राजा और मेरा नया एक्सपीरियंस है. हम तीनों को एक नयी सीख मिली है. क्योंकि यह रियल घटना पर आधारित फिल्म बनाई गई है. इसपर काम करना थोड़ा सा कठिन होता है.
निगेटिव रोल निभा रही है अनारा गुप्ताः अनारा गुप्ता ने कहा कि अक्सर मैं फिल्मों में पॉजिटिव अभिनेत्री के रूप में काम करती हूं, लेकिन इस फिल्म में मेरा निगेटिव रोल है. जब पहली बार नेगेटिव किरदार के लिए मुझे सिलेक्ट किया गया तो मैं थोड़ी नर्वस भी थी. इस फिल्म के डायरेक्टर ने जो हम लोगों पर भरोसा जताया उस पर हम लोगों ने बखूबी निभाने का काम किया है.
"लोगों का प्यार मिल रहा है. थोड़ी सी टेंशन मुझे यह थी कि मैं इस फिल्म में निगेटिव किरदार में हूं तो मुझे नेगेटिव रोल का ऑफर ना आने लगे. यह सब्जेक्ट हमारे समाज के लिए पीड़ा है. इसको ध्यान में रखकर फिल्म बनाई गई है. जिससे समाज में मैसेज पहुंचे कि पकड़ौआ विवाह अच्छी चीज नहीं है."-अनारा गुप्ता, अभिनेत्री
पकौड़ाआ विवाह अभिशापः राजा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मेरा मानना है कि पकौड़ाआ विवाह समाज में नहीं होना चाहिए. शादी दो दिलों का मिलन है. जब दो दिल मिलता है, जब अपने आप को समझ पाते हैं तब शादी हो तो अच्छा है. जबरदस्ती विवाह होने से उसमें कई तरह की अर्चन आती है. ज्यादा दिन तक यह जोड़ी नहीं चल पाती है.