बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में एक साथ 410 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी शामिल - BIHAR POLICE

बिहार में एक साथ 410 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Bihar police
बिहार पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2024, 10:40 PM IST

पटना: डीजीपी के रूप में विनय कुमार ने कमान संभाल ली है. लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने को लेकर नए डीजीपी के आते ही पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों से नीचे के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

तबादले का रास्ता साफःनए साल के शुरू होने से पहले पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. तकरीबन 410 अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों तबादला किया गया है. अधिकारियों का पदस्थापना उनके जिले में किए जाने पर पुलिस मुख्यालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है.

स्वैच्छिक तबादला होगाः बिहार पुलिस मुख्यालय के स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति के द्वारा तबादले को मंजूरी दे दी गई है. वैसे पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाना है जिनकी सेवा 2 साल से कम बची है. रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके अधिकारियों को स्वैच्छिक स्थानांतरण देने का फैसला लिया गया है.

इनके तबादले पर रोकः जिन पुलिस पदाधिकारी ने सेवानिवृत्ति निकटता के आधार पर सिर्फ इकाई में पदस्थापन करने के लिए अनुरोध किया था उनके अनुरोध को मुख्यालय ने अस्वीकृत कर दिया है सिर्फ स्वैच्छिक व गृह जिले के आवेदन पर विचार किया गया है.

सेवा की संपुष्टि कीः पुलिस मुख्यालय में कुल मिलाकर 192 पुलिस इंस्पेक्टर के सेवा की संपुष्टि भी कर दी है इन अधिकारियों को 2010 से 2018 के बीच प्रमोशन मिली थी तो 43 पुलिस इंस्पेक्टर की सेवा संपुष्टि के मामले को उन पर चल रही विभागीय कार्यवाही को देखते हुए लंबित रखा गया है.

इसे भी पढ़ेंःपदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे नए DGP विनय कुमार, बोले- '10 दिन में होगी अपराधियों की संपत्ति जब्त'

ABOUT THE AUTHOR

...view details