पटना: डीजीपी के रूप में विनय कुमार ने कमान संभाल ली है. लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने को लेकर नए डीजीपी के आते ही पुलिस विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों से नीचे के अधिकारियों का तबादला किया गया है.
तबादले का रास्ता साफःनए साल के शुरू होने से पहले पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है. तकरीबन 410 अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों तबादला किया गया है. अधिकारियों का पदस्थापना उनके जिले में किए जाने पर पुलिस मुख्यालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है.
स्वैच्छिक तबादला होगाः बिहार पुलिस मुख्यालय के स्तर पर गठित स्थानांतरण समिति के द्वारा तबादले को मंजूरी दे दी गई है. वैसे पुलिसकर्मियों का तबादला किया जाना है जिनकी सेवा 2 साल से कम बची है. रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके अधिकारियों को स्वैच्छिक स्थानांतरण देने का फैसला लिया गया है.