पटना :बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बड़ा फैसला लिया है. इसको दूसरे शब्दों में कहें तो प्रदर्शनकारियों की मांग सरकार ने मान ली है. दरअसल पर्षद के द्वारा पिछले दिनों बिहार पुलिस के 21391 पदों पर निकली वैकेंसी की परीक्षा में सफल हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किए थे.
EWS/NCL के लिए अभ्यर्थी नहीं होंगे अयोग्य :सभी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि, नोटिफिकेशन के समय ईडब्ल्यूएस/एनसीएल का जिक्र नहीं किया गया था. अब इतनी जल्दी हम कहां से बनवा पाएंगे. जिसको देखते हुए केंद्रीय चयन परिषद की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि, शारीरिक दक्षता परीक्षा में कागजात चेकिंग के दौरान ईडब्ल्यूएस और एनसीएल के लिए अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा.
बिहार केंद्रीय चयन पर्षद का फैसला :दरअसल, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि वर्तमान एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को मान्य किया जाए. जिसको देखते हुए केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है? :बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा कहा गया है कि, ''सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि 9 दिसंबर से आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की काल अवधि अथवा निर्गत तिथि के आधार पर आरोग्य एवं असफल घोषित नहीं किया जाएगा.''