बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारियों की हुई जीत, बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में EWS/NCL के लिए अभ्यर्थी नहीं होंगे अयोग्य

9 दिसंबर से बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. EWS/NCL पर बड़ा फैलसा लिया गया.

Bihar Police Constable Exam
बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 17 hours ago

पटना :बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बड़ा फैसला लिया है. इसको दूसरे शब्दों में कहें तो प्रदर्शनकारियों की मांग सरकार ने मान ली है. दरअसल पर्षद के द्वारा पिछले दिनों बिहार पुलिस के 21391 पदों पर निकली वैकेंसी की परीक्षा में सफल हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन किए थे.

EWS/NCL के लिए अभ्यर्थी नहीं होंगे अयोग्य :सभी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि, नोटिफिकेशन के समय ईडब्ल्यूएस/एनसीएल का जिक्र नहीं किया गया था. अब इतनी जल्दी हम कहां से बनवा पाएंगे. जिसको देखते हुए केंद्रीय चयन परिषद की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि, शारीरिक दक्षता परीक्षा में कागजात चेकिंग के दौरान ईडब्ल्यूएस और एनसीएल के लिए अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा.

इस तरह हजारों छात्रों ने किया था प्रदर्शन. (ETV Bharat)

बिहार केंद्रीय चयन पर्षद का फैसला :दरअसल, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि वर्तमान एनसीएल और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को मान्य किया जाए. जिसको देखते हुए केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है? :बिहार सरकार गृह विभाग (आरक्षी शाखा) द्वारा कहा गया है कि, ''सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि 9 दिसंबर से आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र की काल अवधि अथवा निर्गत तिथि के आधार पर आरोग्य एवं असफल घोषित नहीं किया जाएगा.''

विभाग द्वारा जारी पत्र. (ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों की हुई जीत : सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवार लगातार इस बात को लेकर चिंतित थे कि इतनी जल्दी ईडब्ल्यूएस और एनसीएल नहीं बन पाएगा. ऐसे में अब परिषद ने निर्णय लेते हुए कहा है कि इन कागजातों के चलते अभ्यर्थियों को असफल और अयोग्य घोषित नहीं किया जाएगा.

9 दिसंबर से फिजिकल टेस्ट : यहां यह बताना भी जरूरी है कि सिपाही भर्ती के लिए दो बार परीक्षाएं आयोजित हुई. पहली बार पेपर लीक हो गया था. लिखित परीक्षा में 13 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें से 107089 अभ्यर्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों में 11 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं. सफल अभ्यर्थियों में 60 प्रतिश महिलाएं हैं. 9 दिसंबर से फिजिकल शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अभ्यर्थी इसकी तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

'ईंट से ईंट बजा देंगे', सिपाही भर्ती में वर्तमान EWS/NCL लागू की मांग पर प्रदर्शन, CM नीतीश को खुली चुनौती

'सिपाही भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का वर्तमान का NCL, EWS सर्टिफिकेट मानना होगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details