बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, अब बच्चे पर नहीं होगी FIR - BIHAR POLICE

7 साल से कम सजा वाले अपराधों में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार पुलिस भवन का प्रतिकात्मक तस्वीर
बिहार पुलिस भवन का प्रतिकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 8:03 PM IST

पटना:बिहार पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम के अनुपालन के लिए नई मार्गदर्शिका जारी की है. सात साल से कम सजा वाले अपराध के मामलों मेंबिहार पुलिस 18 साल से कम उम्र के बच्चों व किशोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करेगी. इन अपराधों की सूचना सिर्फ थाने की स्टेशन डायरी में दर्ज की जाएगी. नाबालिगों पर सिर्फ सात साल से अधिक सजा वाले जघन्य अपराध के मामलों में ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.यह मार्गदर्शिका सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी व एसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को भेजी गई है.

बच्चे पर नहीं होगी FIR: बिहार पुलिस मुख्यालय ने किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अनुपालन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी का निर्धारित करते हुए नई मार्गदर्शिका जारी किया गया है. वहीं, इस बाबत बिहार पुलिस मुख्यालय ने किशोर न्याय अधिनियम के अनुपालन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसजेपीयू) निर्धारित करते हुए नई मार्गदर्शिका जारी की है.

बच्चों को लॉकअप में भी नहीं रखा जाएगा: इसके अलावा अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से जारी मार्गदर्शिका में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े गए बच्चों को पुलिस पकड़े जाने के स्पष्ट कारण और रिपोर्ट के साथ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (जेजे बोर्ड) के समक्ष प्रस्तुत करेगी. इसके साथ ही बच्चों को लॉकअप में भी नहीं रखा जाएगा, न ही हथकड़ी लगाई जाएगी. बच्चों को बाल सुलभ वातावरण वाले कमरे में रखा जाएगा. इसके साथ ही ऐसे बच्चों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भी सूचित किया जाएगा.

विशेष किशोर पुलिस इकाई का गठन :पीड़ित बच्चों की देखरेख और संरक्षण को लेकर जिला स्तर पर विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) का गठन किया गया है. इसका नेतृत्व डीएसपी या उससे ऊपर पद के पुलिस पदाधिकारी करेंगे. वहीं थाना स्तर पर बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी (सीडब्लूपीओ) का प्रावधान किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी ऐसे सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को सौंपी जाएगी जो बच्चों से जुड़े मुद्दों की जानकारी रखता हो.

ये भी पढ़ें

Patna News: 2685 सिपाही-ASI को मिला प्रमोशन, पर सैलरी में कोई परिवर्तन नहीं

Bihar Police ऑनलाइन करेगी आपकी समस्याओं का समाधान, हर दिन 1 घंटा सोशल मीडिया पर लाइव रहेंगे SP

ABOUT THE AUTHOR

...view details