पटना:दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. बुधवार को जारी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि पुराने दामों पर ही खरीद सकेंगे. बिहार में पेट्रोल की कीमत 106.80 और डीजल की कीमत 93.54 रुपये प्रति लीटर है. राजधानी पटना में पेट्रोल 105.36 रुपये और डीजल 92.22 रुपये प्रति मिल रहा है.
बिहार में पेट्रोल की कीमत:सिवान में 106.56, पूर्णिया में 106.66, वैशाली में 105.69, औरंगाबाद में 106.69, गया में 105.88, दरभंगा में 105.99, मुजफ्फरपुर में 106.13, भागलपुर में 106.58, किशनगंज में 107.30, मधुबनी में 106.55, भोजपुर में 105.54, समस्तीपुर में 105.54 और बांका में 106.66 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
बिहार में डीजल की कीमतःगया में 92.70, दरभंगा में 92.78, मुजफ्फरपुर में 92.92, भागलपुर में 93.33, किशनगंज में 94.00, मधुबनी में 93.31, भोजपुर में 92.38, समस्तीपुर में 92.36, सिवान में 93.33, पूर्णिया में 93.41, वैशाली में 92.50, औरंगाबाद में 93.45 और बांका में 93.41 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.