पटनाःबिहार के लिए 28 अगस्त को पेट्रोल डीजल का रेट जारी किया गया है. पेट्रोल 14 पैसे तो डीजल 13 पैसे महंगा हो गया. पेट्रोल की कीमत 107.31 और डीजल की कीमत 94.02 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल 105.53 और डीजल 92.37 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. बेगूसराय में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है.
ऐसे जानें डीजल पेट्रोल की कीमत (ETV Bharat GFX) बिहार में पेट्रोल की कीमत: सिवान-106.61 रुपये, पूर्णिया-106.78 रुपये, वैशाली -105.76 रुपये, औरंगाबाद-106.62 रुपये, गया-106.24 रुपये, दरभंगा-105.38 रुपये, मुजफ्फरपुर -106.04 रुपये, भागलपुर-106.61, किशनगंज-107.41 रुपये, मधुबनी-106.28, भोजपुर-105.94 रुपये, समस्तीपुर-105.36 रुपये और बांका-106.25 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
ऐसे जानें डीजल पेट्रोल की कीमत (ETV Bharat GFX) बिहार में डीजल की कीमत: गया-93.04 रुपये, दरभंगा-92.21, मुजफ्फरपुर -92.83 रुपये, भागलपुर-92.36, किशनगंज-94.11 रुपये, मधुबनी-93.05 रुपये, भोजपुर-92.76 रुपये, समस्तीपुर-92.19 रुपये, सिवान-93.38 रुपये, पूर्णिया-93.52 रुपये, वैशाली -92.56 रुपये, औरंगाबाद-93.39 रुपये, बांका-92.03 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.
ऐसे जानें डीजल पेट्रोल की कीमत (ETV Bharat GFX) कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत? : देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं
पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है? : दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.
ऐसे डीजल पेट्रोल की कीमत तय होती है (ETV Bharat GFX) पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप (बिहार में) : मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.
डीजल के भाव का ब्रेक अप (बिहार में) :अगर डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.
अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price
यह भी पढ़ेंःतीज से पहले सुहागिनों के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ सोना, जल्दी खरीदें, जानें लेटेस्ट रेट - Gold Silver Rate Today