बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Good News! लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट? - BIHAR PETROL DIESEL PRICE TODAY

लगातार दूसरे दिन बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है. देखें अपने शहर का लिस्ट

bihar petrol diesel price
बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 7:38 AM IST

पटनाः रविवार को बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को भी दूसरे दिन कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. पेट्रोल 35 पैसा सस्ता हो गया है. पटना में 105.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पटना में डीजल 33 पैसा सस्ता 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावे कई शहरों में कीमत में गिरावट देखने को मिली.

बिहार में पेट्रोल की कीमत:अररिया 106.94, औरंगाबाद 106.94, बेगूसराय 105.05, भागलपुर 105.83, भोजपुर 106.00, बक्सर 106.54, गया 105.94, जमुई 106.71, कैमूर 106.94, किशनगंज 106.93, लखीसराय 106.08, मधेपुरा 106.27, मुंगेर 105.46, मुजफ्फरपुर 105.95, नालन्दा 105.59, नवादा 106.07, रोहतास 106.38, सहरसा 106.02, सिवान 106.45, शेखपुरा 106.55, शिवहर 106.55, सीतामढी 106.58, सुपौल 106.42, वैशाली 105.37, पश्चिमी चंपारण 106.93 रुपये प्रति लीटर.

बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत (ETV Bharat GFX)

बिहार में डीजल की कीमत: सिवान 93.24, शेखपुरा 93.33, शिवहर 93.31, सीतामढी 93.34, सुपौल 93.18, वैशाली 92.22, पश्चिमी चंपारण 93.79, रोहतास 93.17, सहरसा 92.81, किशनगंज 93.80, लखीसराय 92.86, मधेपुरा 93.04, मधुबनी 93.35, मुंगेर 92.29, मुजफ्फरपुर 92.75, नालन्दा 92.43, नवादा 92.88, जमुई 93.45, कैमूर 93.80, गया , 92.75, बेगूसराय 91.90, भागलपुर 92.63, भोजपुर 92.82, बक्सर 93.32, औरंगाबाद 93.76, अररिया 93.80 रुपये प्रति लीटर.

बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत (ETV Bharat GFX)

कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?:देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं.

बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत (ETV Bharat GFX)

पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.

बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत (ETV Bharat GFX)

बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप: मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप: अगर डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

अपने शहर का आरएसपी कोड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. https://iocl.com/petrol-diesel-price

ABOUT THE AUTHOR

...view details