पटनाः बिहार में बुधवार को पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. पेट्रोल 105.75 और डीजल 92.58 रुपए प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में आखिरी बदलाव 20 अगस्त हो हुआ था. पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की कमी थी. पिछले 10 दिनों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल की कीमत में भी 12 पैसे की कमी दर्ज की गयी थी. पिछले 10 दिनों में 92.58 से 92.70 के आसपास कीमत रहती है.
बिहार में पेट्रोल की कीमतःअररिया 107.09, अरवल 105.75, औरंगाबाद 106.97, बांका 105.86, बेगूसराय 105.00, भागलपुर 105.97, भोजपुर 105.94, बक्सर 106.49, दरभंगा 105.99, पूर्वी चंपारण 106.51, गया 106.22, गोपालगंज 106.18, जहानाबाद 105.74, जमुई 106.19, कैमूर 106.66, कटिहार 106.64, खगड़िया 105.63, किशनगंज 107.67, लखीसराय 106.03, मधेपुरा 106.46, मधुबनी 106.66, मुंगेर 105.65, मुजफ्फरपुर 106.16, नालंदा 105.92, नवादा 106.16, पटना 105.18, पूर्णिया 107.05, रोहतास 106.71, सहरसा 105.64, समस्तीपुर 105.61, सारण 105.99, सीवान 106.40,शेखपुरा 106.50 शिवहर 106.50,सीतामढी 106 .17, सुपौल 106.37, वैशाली 105.32 और पश्चिमी चंपारण में 107.25 प्रति लीटर.
बिहार में डीजल की कीमतःअररिया 93.81, अरवल 92.58, औरंगाबाद 93.72, बांका 92.66, बेगूसराय 91.85, भागलपुर 92.76, भोजपुर 92.76, बक्सर 93.27, दरभंगा 92.78, पूर्वी चंपारण 93.27, गया 93.02, गोपालगंज 92.98, जहानाबाद 92.57, जमुई 92.97, कैमूर 93.43, खगड़िया 93.39, किशनगंज 94.35, लखीसराय 92.82, मधेपुरा 93.22, मधुबनी 93.41, मुंगेर 92.46, मुजफ्फरपुर 92.94,नालंदा 92.74, नवादा 92.96, पटना 92.04, पूर्णिया 93.77, रोहतास 93.48, सहरसा 92.45, समस्तीपुर 92.42, सारण 92.80, सीवान 93.19, शेखपुरा 93.28, शिवहर 93.26, सीतामढी 92.95, सुपौल 93.13, वैशाली 92.17 और पश्चिमी चंपारण 93.98 में प्रति लीटर.
कैसे तय होती कीमत? : आपकों बता दें कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें के आधार पर तय होती हैं. राज्य की सरकार तेल की कीमत पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. इस वजह से राज्यों में ईंधन की कीमत अलग-अलग होती हैं