पटना: बिहार में 20 अगस्त यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गयी है. मंगलवार को जारी कीमत में कोई बदलाव नहीं है. यानि सोमवार की कीमत पर ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे. बुधवार को बिहार में पेट्रोल 107.12 रुपए और डीजल की कीमत 93.84 रुपए थी. पटना में 105.18 रुपए पेट्रोल और 92.04 रुपए डीजल मिल रहा था. इसी कीमत पर मंगलवार को भी मिलेगा.
बिहार में पेट्रोल का रेट: मुजफ्फरपुर में 105.96 रुपए, भागलपुर में 105.92, किशनगंज में 107.54, गया में 106.25, दरभंगा में 105.71, मधुबनी में 106.64, पूर्णिया में 106.75, वैशाली में 105.48, औरंगाबाद में 106.69, बांका में 106.08, भोजपुर में 106.22, समस्तीपुर में 105.35, सिवान में 106.31रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
जानें डीजल के दाम:गया में डीजल की कीमत 93.05 रुपए, दरभंगा में 92.52, मुजफ्फरपुर में 92.57, भागलपुर में 92.72, किशनगंज में 94.24, मधुबनी में 93.39, भोजपुर में 93.01, समस्तीपुर में 92.19 रुपए, सिवान में 93.10, पूर्णिया में 93.49, वैशाली में 92.31 रुपए, औरंगाबाद में 93.45 रुपए, बांका में 92.86 रुपए प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.
कैसे तय होती है कीमत?:देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करने के कई नियम हैं. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात कीमत रखी जाती है. राज्य की सरकार तेल के दामों पर अलग अलग वैट लगाती है. यही वजह है कि राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग अलग रखी जाती है.