पटना: बिहार के मसौढ़ी में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनावका मतदान 26 नवंबर को होना है.जिसको लेकर रविवार को प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने सभी पंचायत में जुलूस रैली निकालकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. मसौढ़ी प्रखंड में 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 20 हजार मतदाता है. आगामी 26 नवंबर को सुबह 7:00 से 4:00 बजे शाम तक मतदान होना है.
26 नवंबर को होगा पैक्स चुनाव:मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत में से 13 पंचायत में चुनाव होना है. हालांकि अब दो पंचायत में निर्विरोध हो चुका है. जिसको लेकर महज अब 11 पंचायत में मतदान होंगे. जिसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है. वहीं प्रत्याशियों में भी रविवार के दिन शाम 4:00 बजे तक प्रचार का अंतिम रूप से जोर-शोर प्रदर्शन करते दिखे. सोमवार को सभी मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा.
दो भाईयों में कांटे की टक्कर: दौलतपुर पंचायत में दो भाइयों के बीच आमने-सामने की कांटे की टक्कर है. सबों के अपने अपने दावे है. जिसमें रिंटू कुमार सिंह एवं सत्येंद्र सिंह प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. वही खरांट पंचायत में सदय कुमार और अमन कुमार के बीच कांटे की टक्कर है. इसके अलावा बेर्रा पंचायत में विजय शर्मा समेत अन्य उम्मीदवार ने अपने दमखम के साथ पुरी ताकत झोकी. दो पंचायत में निर्विरोध चुनाव हो चुका है. जिसमें देवरिया पंचायत में सत्यनारायण प्रसाद और कार पंचायत में संजय कुमार निर्विरोध चुने गए हैं.
"26 नवंबर को मतदान होना है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. सोमवार को सभी मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है. 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तैयारियां जोरों पर है."- प्रभाकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सह, निर्वाची पदाधिकारी