पटनाःबिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बारिश के साथ साथ लगातार वज्रपात की घटनाएं हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटे के अंतराल में 25 लोगों की मौत वज्रपात के कारण हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतक के परिजन को 4-4 लाख अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से बारिश के दौरान बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
बिहार में वज्रपात से मौत का आंकड़ाःराज्य में मौत के आंकड़ा की बात करें तो बीते 24 घंटे में मधुबनी 5, औरंगाबाद 4, सुपौल 3, नालंदा 3, लखीसराय 2, पटना 2, बेगूसराय 1, जमुई 1, गोपालगंज 1, सासाराम 1. समस्तीपुर 1 और पूर्णिया में 1 की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हुई है. कुल मौत का आकड़ा 100 पहुंचने वाला है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील है.
गुरुवार को सक्रिय दिखा मानसूनः बता दें कि राज्य में पिछले दो दिनों से मानसून कमजोर पड़ रहा था लेकिन गुरुवार से एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इस कारण क्षेत्र में बारिश के साथ साथ वज्रपात भी हो रहा है. गुरुवार को भी राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई. राज्य में अभी लगातार गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारीः मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवाक को राजधानी पटना समेत कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. किशनगंज और अररिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानि इन जिलों में अधिक बारिश होने के आसार हैं. वहीं अन्य जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.