बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात का कहर, हर घंटे एक की मौत, चौकाने वाला है बीते 24 घंटे का आंकड़ा, अलर्ट जारी - Lightning In Bihar - LIGHTNING IN BIHAR

Lightning In Bihar: बीते 24 घंटे में वज्रपात से बिहार के 25 लोगों की मौत हो गयी है. गुरुवार को मॉनसून सक्रिय होने के बाद से लगातार बारिश और वज्रपात हो रही है. मौसम विभाग ने किशनगंज और अररिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जानें मौसम विभाग का अपडेट.

24 घंटे में वज्रपात से बिहार के 16 लोगों की मौत
24 घंटे में वज्रपात से बिहार के 16 लोगों की मौत (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 12, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Jul 12, 2024, 12:14 PM IST

बीते 24 घंटे में वज्रपात से बिहार के 25 लोगों की मौत (ETV Bharat)

पटनाःबिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बारिश के साथ साथ लगातार वज्रपात की घटनाएं हो रही है. राज्य में बीते 24 घंटे के अंतराल में 25 लोगों की मौत वज्रपात के कारण हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए मृतक के परिजन को 4-4 लाख अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीएम ने लोगों से बारिश के दौरान बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

बिहार में वज्रपात से मौत का आंकड़ाःराज्य में मौत के आंकड़ा की बात करें तो बीते 24 घंटे में मधुबनी 5, औरंगाबाद 4, सुपौल 3, नालंदा 3, लखीसराय 2, पटना 2, बेगूसराय 1, जमुई 1, गोपालगंज 1, सासाराम 1. समस्तीपुर 1 और पूर्णिया में 1 की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हुई है. कुल मौत का आकड़ा 100 पहुंचने वाला है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील है.

गुरुवार को सक्रिय दिखा मानसूनः बता दें कि राज्य में पिछले दो दिनों से मानसून कमजोर पड़ रहा था लेकिन गुरुवार से एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इस कारण क्षेत्र में बारिश के साथ साथ वज्रपात भी हो रहा है. गुरुवार को भी राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में झमाझम बारिश हुई. राज्य में अभी लगातार गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.

इन जिलों के लिए अलर्ट जारीः मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवाक को राजधानी पटना समेत कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. किशनगंज और अररिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानि इन जिलों में अधिक बारिश होने के आसार हैं. वहीं अन्य जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भोजपुर में 22 छात्राएं झुलसीः भोजपुर में वज्रपात छात्राओं पर कहर बनकर गिरा. गुरुवार को इसके चपेट में आने से 22 छात्राएं घायल हो गयी. घटना के बाद से आरा सदर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस समय घटना हुई उस वक्त सभी छात्राएं स्कूल में ही थी. तेज बारिश हो रही थी इसी दौरान वज्रपात हो गया.

गुरुवार को दर्ज बारिशः बीते 24 घंटे में राज्य में अधिक बारिश हुई है. सबसे अधिक किशनगंज जिले के बहादुरगंज में 112.2 एमएम बारिश हुई है. गुरुवार को पटना में 52.8 एमएम बारिश हुई. इसके अलावे पश्चिम चंपारण के त्रिवेणी में 102.0, गौनाहा में 55.4, लौरिया में 42.6, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में 76.4, अररिया के नरपतगंज में 60.2, सिवान के सिसवन में 60.2, पटना के मसौढ़ी में 54.4, सुपौल के नरपतगंज में 54.2, रोहतास के संझौली में 43.2 और लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 42.8 एमएम बारिश दर्ज की गयी.

औरंगाबाद में सबसे अधिक तापमानः राज्य में तापमान की बात करें तो गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावे अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है.

यह भी पढ़ेंःदही : क्या बरसात के मौसम में दही खाने से होता है नुकसान! - Eating curd in rainy season

Last Updated : Jul 12, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details