पटना: बिहार में माननीय अब हाईटेक डुप्लेक्स में रहेंगे. इसके लिए बकायदा 243 विधायकों के लिए पटना में 2017 से आवास बन रहा है लेकिन बीच में काम रुक जाने के कारण इसके निर्माण में विलंब हुआ है. हालांकि अभी तक डेढ़ सौ आवास विधायकों को दिया भी जा चुका है. दरअसल, 2022 में पुरानी एजेंसी को हटाकर नई एजेंसी को काम सौंपा गया है. इस वजह से शेष विधायकों को नहीं मिल पाया है. हालांकि अगले साल मार्च तक डुप्लेक्स तैयार कर लिया जाएगा.
सभी एमएलए रहेंगे हाईटेक डुप्लेक्स में:भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि का कहना है कि मार्च तक सभी 243 विधायकों के लिए डुप्लेक्स आवास बनकर तैयार हो जाएगा. 75 विधान पार्षदों के लिए पहले से ही आवास बनाकर तैयार हो चुका है और उन्हें दे भी दिया गया है. अब विधायकों के आवास का निर्माण तेजी से चल रहा है. 243 आवास के तैयार हो जाने पर सभी विधायकों को आवास उपलब्ध हो जाएगा.
मार्च में बनकर तैयार हो जाएगा डुप्लेक्स:पटना में आवास नहीं रहने के कारण पटना आने पर विधायकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगले साल मार्च से उनकी समस्याओं का निदान हो जाएगा.उन्होंने बताया कि बिहार के 243 विधायकों के लिए जो आवास का निर्माण किया जा रहा है वह विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से आवंटित किया जाएगा. एक बार आवंटित हो जाने पर हमेशा के लिए वह आवास संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए तय हो जाएगा.
"बिहार के 243 विधायक हाईटेक डुप्लेक्स में रहेंगे. अभी तक डेढ़ सौ आवास विधायकों को दिया भी जा चुका है. शेष डुप्लेक्स का निर्माण तेजी से चल रहा है. डुप्लेक्स आवास में कई तरह की सुविधाएं हैं."-कुमार रवि, सचिव भवन निर्माण विभाग
बनाई गई मेंटेनेंस पॉलिसी:भवन निर्माण विभाग की ओर से बिहार में 2005 से लेकर अब तक नीतीश सरकार के समय बनाए गए भवनों का प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया. जिसमें सरदार पटेल भवन से लेकर बापू टावर, म्यूजियम, तारामंडल, साइंस सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, नए विश्वविद्यालय सहित अन्य निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई भवन निर्माण विभाग के सचिव ने कहा कि हम लोग एक विस्तृत मेंटेनेंस पॉलिसी भी तैयार कर रहे हैं.