पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय होली मेला का समापन हो गया है. होली मेला में पटना वासियों ने 5 करोड़ रुपए के वस्त्र और तरह-तरह के सामानों की खरीददारी की है. समापन समारोह में पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ पहुंचे और इस पहल की सराहना की.
मंत्री ने आयोजन की तारीफ की: समापन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस तरह से मेला का आयोजन करने से बिहार के उद्योगों को लाभ मिलता है और लोगों को एक छत के नीचे सारा सामान मिल जाता है. उनको अलग-अलग दुकानों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस मेला में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप 3 स्टॉल्स को पूर्व मंत्री के द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया. जिनमें सुष्मिता (वाची बुटीक) प्रिया रंजन (आर्टलेट), नलिनी शाह (बिहार आर्ट क्रिएशन) को तीसरा स्थान मिला है.
'सरकार दे रही महिला उद्यमियों को बढ़ावा': बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से महिलाएं आज उद्यम के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं और सशक्त हो रही हैं. ऐसे आयोजन से महिलाओं का हौसला बढ़ता है और वो बड़े स्तर पर अपने द्वारा तैयार किये हुए उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं.