पूर्णिया: बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक पूर्णिया सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ने बाजी मार ली है. उन्होंने दो बार के सांसद रहे जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा को मात दी है. साथ ही आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को भी हार का मुंह देखना पड़ा.
पूर्णिया से जीते पप्पू यादव: जीत के बाद पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों की दुआ का असर है. सभी समाज और जाति के लोगों ने मुझे अपना बेटा स्वीकार किया. आदिवासी,दलित और माइनॉरिटी, भूमिहार समाज के लोग विशेष तौर पर वैश्य और कुशवाहा ने भी वोट देकर मुझे विजयी बनाया है. ठेलावाले चायवाले और अंडावालों ने मुझे लीड कराया है.
"मैंने सभी जात के युवाओं के सहयोग के कारण पूर्णिया से लीड किया है. इस जीत के लिए कोसी सीमांचल को मैं अपनी जिंदगी भी दे दूंगा फिर भी कम होगा. मैं जीत के प्रति आश्वस्त था, हमेशा कहता था कि लोगों ने मुझे अपना बेटा मान लिया है."-पप्पू यादव, नवनिर्वाचित सांसद, पूर्णिया
जीत के लिए जनता को दिया धन्यवाद: पप्पू यादव ने कहा कि लोग मेरी जीत की दुआ कर रहे थे. मैं पूर्णिया को दुनिया में नंबर वन करने का प्रयास करूंगा. कुशवाहा जी जो काम अधूरा छोड़े हैं मैं उसे पूरा करूंगा. मेरी प्राथमिकता में लॉ एंड ऑर्डर रहेगा. साथ ही भ्रष्टाचार और अस्पताल के साथ ही न्याय के लिए काम करूंगा.