गया:नक्सलियों ने बुधवार की रात से एक दिवसीय झारखंड-बिहार बंद बुलाया है. यह बंदी झारखंड-बिहार में बंद इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेंब्रम सहित तीन अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया है. इस ऐलान को देखते हुए दोनों राज्यों में पुलिस महकमे ने अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर नक्सली पर्चा भी जारी किया गया है.
गया के जंगलों में चला एरिया डोमिनेशन: नक्सलियों की बंदी को देखते हुए गया में भी एहतियात बरती जा रही है. गया में 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश सिंह के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में गुरपा थाना अंतर्गत जंगल व पहाड़ी वाले इलाकों में एरिया डोमिनेशन का अभियान चलाया गया है. शांति और सुरक्षा की भावना को देखते हुए गांव और जंगली इलाकों में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलिंग किया गया.
"बिहार- झारखंड बंद को देखते हुए पूरे इलाके में एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों की किसी भी मंशा को सफल नहीं होने देने की पूरी तैयारी सुरक्षा बलों की है. फिलहाल बुधवार से ही गया के जंगली व नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का एरिया डोमिनेशन तेज कर दिया गया है."- राजेश सिंह, कमांडेंट
नक्सलियों ने पोस्टर जारी कर यह लिखा:भाकपा माओवादी ने बीते दिन विज्ञप्ति की तरह पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा हैं कि महिला नक्सली जया हेंब्रम बीते हफ्ते धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी, तब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था. प्रेस रिलीज में दावा किया है कि जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ और 3 लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है.