बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में बढ़ी इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की मुश्किलें, हल्की बारिश और भीड़ ने लगाया भीषण जाम - Bihar Intermediate Exam

BSEB Inter Exams 2024: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा चल रही है, जिसके लिए छात्रों को समय से सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य है. वहीं वैशाली में हल्की बारिश और भीषण जाम ने परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हिलालपुर चौक पर लगे जाम में सैकड़ों परीक्षार्थी फंसे नजर आए. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 10:51 AM IST

जाम में फंसे परीक्षार्थी

वैशाली: बिहार के वैशाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गई है. परीक्षा दे रहे छात्रों को पहले बारिश ने परेशान किया फिर सड़कों पर लगे जाम ने मुसीबत और बढ़ा दी है. हाजीपुर के औधीगीक थाना क्षेत्र के हिलापुर चौक पर लगे जाम में दर्जनों छात्र एक घंटे से भी ज्यादा समय तक फंसे रहे. हालांकि कई स्थानिए लोगों और एग्जाम दे रहे छात्रों ने जाम लगते ही दूसरे वैकल्पिक सड़क की ओर रुख किया, बावजूद इसके काफी लोग जाम से परेशान रहे.

"एग्जाम के लिए रहीमापुर आईटीआई जाना है. 9.30 से एग्जाम शुरू होता है और 9 बजे ही गेट बंद कर दिया जाता है. यहां हम लोग जाम में फंसे हुए हैं." -अभिषेक कुमार, परीक्षार्थी

छात्र की बढ़ी परेशानी: छात्रों के साथ ही सेंटर पर ड्यूटी करने जा रहे पुलिसकर्मियों को भी जाम में पाया गया. काफी भीषण जाम होने की वजह से बड़ी और छोटी वाहनों के साथ-साथ बाइक भी इस मेंफंसी रही. 1 फरवरी से इंटरमीडिएट एग्जाम चल रहा है, जिसमे 58 सेंटरों पर 45 हजार के करीब छात्र एग्जाम दे रहे हैं. जाम में फसें रंजीत कुमार झा ने बताया कि स्थिति भयावह है लगता है बहुत बच्चों का एग्जाम छूट जाएगा. इसमें प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि छात्रों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े.

इतनी बुरी हालत है कि लगता है बहुत बच्चों का एग्जाम छूट जाएगा. इसमें प्रशासन की निष्क्रियता है, प्रशासन को व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि छात्रों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़े. आय दिन ऐसा देखा गया है कि 5 मिनट लेट होने पर उनको एग्जाम सेंटर में घुसने नहीं दिया जाता है."-रंजीत कुमार झा, राहगीर

9 बजे होता है गेट बंद: जाम में फंसे छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि आये दिन ऐसा देखा गया है कि 5 मिनट लेट होने पर छात्रों एक्जाम सेंटर में घुसने नहीं दिया जाता है. एग्जाम के लिए रहीमापुर आईटीआई जाना है. जहां 9.30 बजे से परीक्षा है और 9 बजे ही गेट बंद कर दिया जाता है और हम लोग जाम में फंसे हुए हैं. एक अन्य छात्र ने बताया कि परेशानी यही है कि यहां जाम में फंसे है. एक घंटे से जाम लगा हुआ है, जिससे बहुत सारे बच्चे परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details