शेखपुरा:आगामी 1 फरवरी से होने वाली बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. परीक्षा को देखते हुए शेखपुरा जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें शेखपुरा जिला मुख्यालय में 7 और बरबीघा में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली गई है.
"इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के मध्य नजर सभी हाई स्कूल और प्लस टू में बेंच और डेस्क को उपलब्ध कराया जा रहा है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी"- ओम प्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शेखपुरा
जिले में इंटर परीक्षा के लिए 13 केंद्र:जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर शेखपुरा जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके तहत शेखपुरा शहर में रामाधीन महाविद्यालय, संजय गांधी महिला कॉलेज, मुरलीधर मुरारका बालिका हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, एसएडीएन कान्वेंट स्कूल और अभ्यास मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही बरबीघा में एसकेआर कॉलेज, राजराजेश्वर हाई स्कूल प्लस, टू हाई स्कूल, ज्ञान निकेतन स्कूल, टाउन हाई स्कूल और तेलिक बालिका विद्यालय शामिल है.