बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 24 घंटे में 18 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत, 35 लोग अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती - Aurangabad Heat Stroke - AURANGABAD HEAT STROKE

Bihar Heat Stroke: बिहार के औरंगाबाद में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ते जा रहा है. 24 घंटे अंदर 18 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 35 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है. बढ़ती गर्मी के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद में हीट स्ट्रोक से मौत
औरंगाबाद में हीट स्ट्रोक से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 31, 2024, 8:27 AM IST

औरंगाबाद:बिहार में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. हीट स्ट्रोक से गुरुवार को कुल 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 35 लोग अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक अधिकतर मौतें हॉस्पिटल आने से पहले ही हो गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने गुरुवार तक कुल 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है. जिले में अधिकतम पारा 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.

200 मरीज हुए थे भर्तीः सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हीट स्ट्रोक का शिकार होकर गुरुवार को लगभग 200 मरीज आए थे. उनका इलाज भी किया गया. इतनी संख्या में हीट स्ट्रोक के मरीज आने के बाद सदर हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार एवं अस्पताल प्रबंधन ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल लिया.

5 मरीज की इलाज के दौरान मौतः अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावाह स्थित है, लेकिन अस्पताल में हीट स्ट्रोक के भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है. हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन तैयार है. उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान जबकि 7 मरीज की मृत्यु हॉस्पिटल में आने से पहले ही हो गई थी. इस प्रकार जिला प्रशासन से अनुसार मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 12 है.

12 लोगों की मौत की पुष्टिः हालांकि लू से मौत की आधिकारिक पुष्टि 12 लोगों की भले हुई है लेकिन अब तक कुल 18 लोगों की मौत का अनुमान लगाया जा रहा है. मरने वालों में कामत सिंह (85) हारी बारी, मुफस्सिल, औरंगाबाद, जांगू यादव (60) रजवाड़ी, मुफस्सिल, औरंगाबाद, मो कल्लू (55) रफीगंज जो ब्लॉक ऑफिस रफीगंज में चपरासी का काम करता है.

इन लोगों की हुई मौतः जिले के कर्मा रोड निवासी शिव साव (50), गया जिले के अहियापुर बांकेबाजर निवासी शमशाद आलम (55), कुलेश्वर मेहता (85) मुफस्सिल, औरंगाबाद. रमेश यादव (50) औरंगाबाद, जनार्दन पासवान (65), आमस, जिला गया, रावलमश्वरूप सिंह(60) औरंगाबाद, नगीना देवी (80), दुखी बिगहा, सिमरा, औरंगाबाद, कामता सिंह (85) हरिबारी, औरंगाबाद, महावीर मिस्त्री, सिमरी धमनी(45), औरंगाबाद, कमलेश सिंह (55), ग्राम- धुरिया, थाना- बारुण, औरंगाबाद.

यह भी पढ़ेंःबिहार में हीटवेव से 44 लोगों की मौत, पारा 47 के पार - HEAT WAVE IN BIHAR


ABOUT THE AUTHOR

...view details