पटना: नई दिल्ली में आयोजित एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए, बिहार के दो साइक्लिस्ट ने एक-एक मेडल जीता है. बिहार के छपरा निवासी सुहानी कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया, तो वहीं एशियाई पैरा साइकिलिंग में दरभंगा के दिव्यांग मो जलालुदीन अंसारी ने रजत लाकर बिहार का नाम रोशन किया है.
खेल डीजी ने दी बधाई:खेल डीजी रविंद्र शंकरण ने बिहार को सिल्वर और कांस्य पदक मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए बहुत ही गर्व का बात है. बिहार सरकार बिहार के खिलाड़ियों के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है. इसी का नतीजा है कि बिहार के खिलाड़ी हर खेल में अपना लोहा मनवा रहे हैं.
"इन दोनों खिलाड़ियों के लिए बिहार सरकार जल्द ही आगे के प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के लिए विश्व स्तरीय साइकिल उपहार में देगी. जिससे कि इसी तरह वह आगे बढ़ते रहेंगे और बिहार ही नहीं बल्कि देश का मान सम्मान बढ़ाते रहेंगे."- रविंद्र शंकरण, खेल डीजी
'मेडल लाओ नौकरी पाओ' के तहत नौकरी:उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की तरफ से राज्य के 80 खिलाड़ियों को 'मेडल लाओ नौकरी पाओ' के तहत नियुक्ति दी गई थी, जिसमें जलालुद्दीन को भी नियुक्ति दी गई है. आने वाले समय में सुहानी भी योजना के तहत नियुक्ति प्राप्त करेंगी. बता दें कि छपरा की बेटी सुहानी कुमारी सीमित संसाधनों में साइकिलिंग रेस में भाग लेकर इतिहास रच रही हैं. गांव के खेत खलिहान के पगडंडियों पर साइकिलिंग कर कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.
सुहानी ने जीते कई मेडल: साल 2021 में नेशनल साइकिलिंग में सिल्वर और ब्रोंज अपने नाम किया है. इसके अलावा रांची में 38 वां सब जूनियर नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है. साल 2023 में महाराष्ट्र के नासिक में नेशनल रूट चैंपियनशिप सब जूनियर गर्ल्स में 30 किलोमीटर रोड रेस इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त कर नाम रौशन कर चुकी है. इसी कड़ी में इस साल भी सुहानी, कांस्य पदक अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है.
ये भी पढ़ें:सारण की बेटी सुहानी का खेलो इंडिया अकादमी में चयन, लेंगी निशुल्क प्रशिक्षण