सीतामढ़ी:बिहार के समस्तीपुर के 5 साल का बच्चा जीशान गूगल बॉय के नाम से पहचान बना ली है. इतना ही नहीं इस नन्हे बच्चे ने इतनी कम उम्र में गुगल को मात दे रहा है. पलक झपकते ही पूछे गये सवाल का इस अंदाज में जवाब देता है कि लोग से आश्चर्य में पड़ जा रहे हैं.
सीतामढ़ी में गूगल ब्वॉय जीशान की हो रही तारीफ:कहते पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं जीशान पर ये मुहावरा सिद्ध हो रहा है. महज 5 साल की उम्र में गूगल ब्वॉय के नाम से चर्चित गूगल हो गया है. जब उस बच्चे से कोई भी सवाल किया जाता है तो वह तुरंत उस सवाल का जवाब दे देता है. इस नन्हे बच्चे के टैलेंट का हर कोई कायल है.
ग्रह और उपग्रह की दी सटीक जानकारी: गूगल ब्वॉय के नाम से चर्चित जीशान इन दिनों सीतामढ़ी जिले में अपने काम से सुर्खियां बटोर रहा है. हर कोई साढ़े पांच साल के जीशान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस नन्हे बच्चे ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल का भी नाम बताया. देश के सभी राज्यों के नाम, केंद्र शासित प्रदेश के नाम ट्रिक्स के माध्यम से फर्राटेदार तरीके से सुना देता है.
पिता करते हैं मजदूरी:शहर के राजोपट्टी निवासी मोहम्मद जावेद राजोपट्टी में ही एक मोटर गैराज में मजदूरी का काम करता हैं, लेकिन आज उसे मजदूर की तारीफ हर कोई कर रहा है कारण जावेद के पुत्र जीशान आज जिले में गूगल ब्वॉय के नाम से जाना जाता है.