बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामले में आज से EOU की पूछताछ, 9 अभ्यर्थियों को अभिभावकों के साथ बुलाया - NEET Paper Leak

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी गड़बड़ी की बात स्वीकारी है. वहीं, इस मामले की बिहार की आर्थिक अपराध इकाई भी जांच कर रही है. आज से इसको लेकर 9 अभ्यर्थियों से पूछताछ होगी. इन बच्चों के अभिभावकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

NEET Paper Leak
नीट अभ्यर्थियों से ईओयू की पूछताछ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 6:36 AM IST

पटना:नीट पेपर लीक मामले में आज बिहार ईओयू 9 अभ्यर्थियों से उनके अभिभावकों के साथ पूछताछ करेगी. यह पूछताछ 2 दिनों तक चलेगी. इसके लिए अलग-अलग अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन बुलाया गया है. आज मंगलवार और कल बुधवार को यह पूछताछ चलेगी, जिसमें ईओयू यह पता लगाएगी कि आखिर परीक्षा माफियाओं के पास इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड कैसे प्राप्त हुए? पुलिस को परीक्षा माफियाओं के पास से 11 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड मिले थे, जिसमें से दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

9 नीट अभ्यर्थियों से पूछताछ करेगी ईओयू: आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें चार अभ्यर्थी हैं. पुलिस इन चारों अभ्यर्थियों को दोबारा डिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. आज से पुलिस एनटीए से जानकारी मिलने के बाद समन भेज कर अभ्यर्थियों को अभिभावकों के साथ बुलाया है. समन मूल रूप से अभिभावकों को भेजा गया है और अभ्यर्थियों के साथ आना अनिवार्य है.

शिक्षा मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्वीकारी:केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मान लिया है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने कहा है कि इसमें एनटीए के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. बच्चे और अभिभावक निश्चित रहें, केंद्र सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. एनटीए में सुधार की जरूरत है.

छात्रों के साथ अभिभावकों को भी बुलाया: आज देखने वाली बात होगी कि कितने अभ्यर्थी ईओयू के बुलावे पर अभिभावक के साथ पहुंचते हैं. सभी की नजरें इस पर बनी हुई है. ईओयू जानना चाहती है कि परीक्षा माफियाओं के पास इन अभ्यर्थियों के रोल कोड, रोल नंबर जैसी जानकारियां कहां से आ गए? सभी 11 अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न जिलों के हैं, जिसमें सात लड़कियां हैं. अनुसंधान के क्रम में ईओयू ने 5 मई की सुबह प्राप्त हुए, प्रश्न पत्र की मूल कॉपी एनटीए से मांगी है. हालांकि एनटीए ने अब तक ईओयू को प्रश्न पत्र की मूल कॉपी नहीं भेजी है, जिससे जांच प्रभावित हो रही है.

ये भी पढ़ें:

नीट परीक्षा में चौंकाने वाला खुलासा, गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु ने कबूला परीक्षा से पहले बच्चों को रटवाया गया प्रश्न पत्र - NEET PAPER LEAK

नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस, सॉल्वर गिरोह से कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा सवाल - NEET Paper Leak

NEET रिजल्ट ने पकड़ा तूल तो एनटीए ने पेपर लीक में ईओयू को दिया आधा अधूरा सहयोग, अभी भी मूल प्रश्न नहीं मिलने से जांच है बाधित - NEET 2024

नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल, छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका - NEET Paper Leak Case

'गरीब आदमी करोड़ों खर्च करके कहां से बच्चों को डॉक्टर बनाएगा, पेपर लीक आतंकवाद से कम नहीं' - Guru Rahman ON Neet Paper Leak

'SC के संज्ञान के बाद जिस तरह से गिरफ्तारी हो रही, उससे निश्चित है कि परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है', RJD का बड़ा आरोप - NEET Paper Leak

ABOUT THE AUTHOR

...view details