पटना:शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ भी इन दिनों एक्शन में है. स्कूलों में बेंच डेस्क की खरीदारी में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर किशनगंज जिला के चार अधिकारियों को शिक्षा विभाग ने निलंबित किया है. किशनगंज के डीईओ मोतीउर रहमान, डीईओ (प्राथमिक शिक्षा) सूरज कुमार झा, जिले के तत्कालीन डीईओ और वर्तमान में गोपालगंज के डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता और डीईओ (स्थापना) राजेश कुमार सिन्हा को विभाग ने प्रमाणित आरोपों की जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित किया है.
बेंच डेस्क योजना में लापरवाही का आरोप:शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के क्रम में बरती गयी अनियमितताओं की विस्तृत जांच की गई. उप विकास आयुक्त किशनगंज की अध्यक्षता में गठित जांच दल का संयुक्त जांच प्रतिवेदन 19 जून 2024 को दिया गया. उक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार किशनगंज जिले में बेंच डेस्क योजना, विद्यालय जिर्णोद्धार एवं प्री-फैब स्ट्रक्चर निर्माण, आईसीटी लैब की स्थापना एवं नाईट गार्ड की बहाली, पेय जल योजना एवं हाउसकीपिंग योजना के तहत वेंडर का चयन एवं भुगतान में बड़े पैमाने पर नियमों की अनदेखी कर वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि का दुर्विनियोजन किया गया है.